8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जब स्टेफी ग्राफ के एक सिरफिरे फैन ने मोनिका सेलेस की पीठ में मैच के दौरान घोंप दिया ‘खंजर’, हिल गया था टेनिस जगत

When Steffi Graf crazy fan stabbed to Monica Seles: टेनिस इतिहास की सबसे महान महिला खिलाड़ियों में से एक स्टेफी ग्राफ ने 1999 में आज ही के दिन 13 अगस्त को टेनिस को अलविदा कह दिया था। इस दिग्गज खिलाड़ी से जुड़ी एक ऐसी घटना भी है, जिसने पूरे टेनिस जगत को हिलाकर रख दिया था।

2 min read
Google source verification
When Steffi Graf crazy fan stabbed to Monica Seles

When Steffi Graf crazy fan stabbed to Monica Seles: टेनिस जगत और इस खेल को पसंद करने वालों के लिए स्टेफी ग्राफ का नाम पहचान का मोहताज नहीं है। स्टेफी जब मात्र 19 साल की थीं, तब उन्होंने एक ही वर्ष में सभी चार ग्रैंड स्लैम और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा था। वह अभी तक ऐसा करने वाली एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं। स्‍टेफी न सिर्फ टेनिस, बल्कि उनकी अदाएं और खूबसूरती भी फैंस को खूब लुभाती थी। जर्मनी की दिग्गज स्टेफी ग्राफ को इतिहास की सबसे महान महिला टेनिस खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। स्टेफी ग्राफ ने 1999 में आज ही के दिन 13 अगस्त को टेनिस को अलविदा कह दिया था। उनके इस फैसले से टेनिस जगत स्तब्ध था। इस दिग्गज खिलाड़ी से जुड़ा एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा भी है, जिसके बारे में शायद आज की पीढ़ी जानती हो।

हिल गया था टेनिस जगत

यह वाकया है 30 अप्रैल 1993 का है। जब स्टेफी ग्राफ के एक सिरफिरे फैन ने कुछ ऐसा किया, जिसने टेनिस जगत को हिलाकर रख दिया था। दरअसल, उस समय टेनिस जगत में एक टीनएजर स्टेफी ग्राफ के लिए चुनौतियां बढ़ा रही थी और वह नाम था उस समय की युवा टेनिस खिलाड़ी मोनिका सेलेस का, मोनिका स्टेफी ग्राफ के लिए भविष्य में एक बड़ा खतरा बन सकती थीं।

मोनिका के साथ वो हादसा नहीं हुआ होता तो तोड़ सकती थीं स्टेफी के रिकॉर्ड

30 अप्रैल 1993 को मैच के दौरान स्‍टेफी ग्राफ के एक सिरफिरे फैन ने मोनिका सेलेस की पीठ में छुरा घोंप दिया था। जिसके बाद काफी समय तक मोनिका को खेल से दूर रहना पड़ा। उन्होंने वापसी की, लेकिन कभी अपनी पुरानी फॉर्म नहीं पा सकीं। 2003 में अपना आखिरी टूर मैच खेलने वाली मोनिका सेलेस ने 2008 में संन्यास ले लिया। माना जाता है कि अगर मोनिका के साथ वो हादसा नहीं हुआ होता तो शायद वो भविष्य में स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी या उन्हें तोड़ भी सकती थीं।

स्‍टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड

बता दें कि स्‍टेफी ग्राफ ने अपने 16 साल के प्रोफेशनल करियर में 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते, 1968 में ओपन एरा की शुरुआत के बाद से स्टेफी ग्राफ ने सेरेना विलियम्स (23) के बाद दूसरा और मार्गरेट कोर्ट (24) के बाद इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा खिताब जीता। उनके करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिसे तोड़ना और हासिल करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।