2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wimbledon 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे, करेन खाचानोव को हराया

फ्रिट्ज ने मुकाबले की शुरुआत में पूरी तरह नियंत्रण बनाया और बिना ब्रेक पॉइंट का सामना किए शुरूआती दो सेट जीत लिए। लेकिन तीसरा सेट खाचानोव ने जीत लिया। फ्रिट्ज ने दाएं पैर की समस्या के इलाज के लिए मेडिकल टाइमआउट की मांग की। खाचानोव ने चौथे सेट में ब्रेक करके इसका फायदा उठाया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jul 09, 2025

अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। (Photo - Wimbledon site)

Wimbledon 2025: टेलर फ्रिट्ज ने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में करेन खाचानोव को 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 (7-4) से हराकर पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी ने दो घंटे 36 मिनट चले मुकाबले में धैर्य और संयम का परिचय देते हुए रूसी खिलाड़ी खाचानोव पर जीत हासिल की। तीन मैचों में फ्रिट्ज की खाचानोव के खिलाफ पहली जीत थी।

एटीपी के अनुसार, 2022 में राफेल नडाल से पांच सेट के क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद यह जीत टेलर के लिए क्षतिपूर्ति की तरह है। फ्रिट्ज ने जीत के बाद कहा, "मैं इस मैच को जीतकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैच मेरे लिए दो सेट तक बहुत अच्छा रहा। मैंने कभी भी मैच को इतनी जल्दी पलटते हुए नहीं देखा। मैं चौथे सेट में जिस तरह से वापस आया और जीत हासिल की, उससे मैं बहुत खुश हूं। पांचवें सेट में जाने से पहले मोमेंटम मेरे पक्ष में नहीं था।"

फ्रिट्ज ने मुकाबले की शुरुआत में पूरी तरह नियंत्रण बनाया और बिना ब्रेक पॉइंट का सामना किए शुरूआती दो सेट जीत लिए। लेकिन तीसरा सेट खाचानोव ने जीत लिया। फ्रिट्ज ने दाएं पैर की समस्या के इलाज के लिए मेडिकल टाइमआउट की मांग की। खाचानोव ने चौथे सेट में ब्रेक करके इसका फायदा उठाया।

27 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और 2-2 से बराबरी कर ली और सेट को टाईब्रेकर तक ले गए। वहां, फ्रिट्ज ने दबाव में रहते हुए बेसलाइन से तेज सर्विस और निरंतरता दिखाते हुए मैच को समाप्त किया। जीत के साथ, फ्रिट्ज अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इसके पहले वह 2023 में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। सेमीफाइनल में उनका सामना गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज या ब्रिटेन के कैमरन नोरी से होगा। ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में टेलर फ्रिट्ज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल यूएस ओपन में उपविजेता रहा था।