12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IND vs NZ: मैट हेनरी की खतरनाक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज पस्त, न्यूजीलैंड को दिया मात्र 250 रनों का लक्ष्य

IND vs NZ, Champions Trophy 2025: भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए हैं। टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट झटके।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 02, 2025

IND vs NZ

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। (photo - BCCI)

India vs New Zealand, 1st innings Highlights: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुक़ाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज मैट हेनरी की कहर बरपाती गेंदबाजी की मदद से भारत को मात्र 249 रन पर रोक दिया है।

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए हैं। टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 98 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 79 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट झटके।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही टीम ने मात्र 30 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिये। भारतीय टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दो रन बनाकर मेट हेनरी का शिकार बने। हेनरी ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया। गिल ने मात्र दो रन बनाए। इसके तुरंत बाद 22 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा को काइल जेमीसन ने विल यंग के हाथों कैच आउट कराया। वह 17 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन बना सके।

भारत को सातवें ओवर में 30 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मैट हेनरी ने पॉइंट पर विराट कोहली को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया। फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से एक और बेहतरीन कैच लपका। कोहली 11 रन बना सके। इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल न पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। लेकिन तभी 128 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका दिया। रचिन रवींद्र ने अक्षर पटेल को केन विलियमसन को कैच आउट कराया। अक्षर अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन इससे चूक गए। अक्षर 61 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर 79 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विलियम उरुरकी ने यंग के हाथों कैच कराया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। मिचेल सैंटनर ने केएल राहुल को आउट कर भारत को छठा झटका दिया। राहुल 29 गेंदों पर एक चौकों की मदद से 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

223 के स्कोर पर मैट हेनरी की गेंद पर केन विलियमसन ने शानदार कैच पकड़कर रवींद्र जडेजा की पारी का अंत किया। जडेजा 20 गेंदों पर एक चौके की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। अंत में हार्दिक पांड्या ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए भारत को 250 के करीब पहुंचाया। लेकिन आखिरी ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वे मैट हेनरी की गेंद पर रविंद्र को कैच दे बैठे। हार्दिक ने 45 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाए। मैट हेनरी के अलावा न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमीसन, विल ओ’रूर्के, मिचेल सैंटनर और रचिन रविंद्र ने एक - एक विकेट लिए।