
34 doctors give collective resignation
टीकमगढ़. मप्र के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह के प्रभार वाले जिले टीकमगढ़ जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आए दिन हाय तौबा मची रहती है। सोमवार को एक साथ 34 डॉक्टरों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप का माहौल हो गया। इस स्थिति से निपटने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुष विभाग के चिकित्सकों को ड्यूटी पर लगाया गया है।
मेडिकल डॉक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अशोक नायक ने बताया कि जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा उत्पात करते हुए डॉ. प्रकाश जैन व डॉ. अमित शुक्ला के साथ मारपीट करते हुए अभद्रता की गई थी। इस मामले में पुलिस ने केवल 4 आरोपियों पर गाली गलौज का मामला दर्ज किया था। इस मामले पुलिस ने डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं की गई थी। जिससे समस्त डॉक्टरों में दहशत की स्थिति थी। जिस कारण सभी ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। जिसके बाद सुबह सभी डॉक्टरों ने एक राय होकर इस्तीफे सीएमएचओ डॉ. वर्षा राय को सौंप दिए।
सीएमएचओ डॉ. वर्षा राय ने लडख़ड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुष के चिकित्सकों को ड्यूटी पर लगा दिया है। वहीं एक पोस्टमार्टम के लिए बल्देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर को काल किया गया है। इधर इस्तीफा दे चुके 34 डॉक्टरों की पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात चल रही है।
बताया जाता है कि 16 अगस्त को आईसीयू में मरीज इकबाल खान की मौत हुई थी। इस मामले में मरीज के परिजनों ने डॉ. विकास जैन डॉ. अमित शुक्ला के साथ मारपीट की थी। डॉक्टर्स की शिकायत पर 19 अगस्त को पुलिस ने 4 लोगों पर गाली गलौच की साधारण धाराओं में मामला दर्ज किया था। डॉक्टर्स की मांग है कि आरोपियों पर डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट के तहत करवाई हो। जिसके विरोध में जिला अस्पताल के सभी ३४ डॉक्टर्स ने सामूहिक इस्तीफा सिविल सर्जन को सौंप दिया है। जिसके बाद अस्पताल में व्यवस्था के लिए 5 आयुष डॉक्टर और 5 सामुदायिक डॉक्टर तैनात किए गए हैं।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग डॉक्टरों द्वारा की जा रही है। डॉक्टर इस बात पर अड़े हैं कि डॉ. अमित शुक्ला के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी। जिस पर साधारण धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर सीएमएचओ डॉ. वर्षा राय का कहना है कि उच्चाधिकारियों की भी पुलिस प्रशासन के साथ बातचीत चल रही है, जिससे उन्हें उम्मीद है कि डॉक्टर अपने इस्तीफे वापस ले लेंगे।
Published on:
21 Aug 2017 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
