18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन ने जब्त की 10 हजार ईट और 4 ट्राली रेत

बिना अनुमति के अंबेडकर तिराहे पर किया गया था भंडारन

less than 1 minute read
Google source verification
Administration seized 10 thousand bricks and 4 trolley sand

Administration seized 10 thousand bricks and 4 trolley sand

टीकमगढ़. शहर में जगह-जगह रेत एवं ईंट का कारोबार किया जा रहा है। इसमें अधिकांश जगहों पर बिना किसी स्वीकृति के इनका भंडारन किया जा रहा है। मंगलवार को एसडीएम सीपी पटेल ने ऐसे अवैध भंडारन पर कार्रवाई करते हुए पूरा सामान जब्त कर लिया है।


मंगलवार को नगर में निकले एसडीएम सीपी पटेल अंबेडकर तिराहे से गुजरे तो यहां पर हाईवे के बाजू में बड़ी संख्या में ईंट और रेत का भंडारन किया गया था। यह देखकर उन्होंने तत्काल ही खनिज विभाग एवं पुलिस को सूचना दी और खुद भी वहीं पर रूक गए। इसके बाद उन्होंने यहां पर लगे बोर्ड पर दर्ज नंबरों पर फोन कर भंडारन करने वाले को बुलाया। खनिज विभाग ने भंडारन करने की अनुमति सहित अन्य चीजें मांगी तो व्यापारी नहीं दे सके। इस पर एसडीएम ने यह पूरा सामान जब्त करवा दिया है। एसडीएम पटेल ने बताया कि यहां पर लगभग 10 हजार ईंट और 5 ट्रॉली रेत डंप की गई थी।

नपाध्यक्ष के भाई का था डंप
एसडीएम पटेल ने बताया कि यहां पर सदर अब्दुल रज्जाक के द्वारा अपना सामान रखा गया था। उनका यहां पर बोर्ड भी लगा था। उनका कहना है कि सदर को बुलाकर पूरे सामान को जब्त कर पंचनामा बनाकर उनके हस्ताक्षर कराए गए है। विदित हो कि सदर अब्दुल रज्जाक नपाध्यक्ष के भाई है।


शहर में अन्य जगह भी बने है डंप
विदित हो कि शहर के कई स्थानों पर रेत और ईंट के अवैध भंडारन केंद्र बनाए गए है। विदित हो कि जिले में रेत खदान स्वीकृत होने के बाद भी कई स्थानों पर अवैध खनन कर उसे मुख्यालय पर डंप किया जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद लगा है कि अब प्रशासन अन्य जगहों पर भी कार्रवाई करेगा।