16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायत में किया जा रहा भ्रष्टाचार,ग्रामीणों ने शपथ-पत्र और सचिव ने पत्र देकर लगाए आरोप

जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बम्हौरी मडिया में ग्रामीणों ने शपथ पत्र और ग्राम पंचायत सचिव जनपद सीईओ के नाम पत्र लिखकर रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार के आरो

2 min read
Google source verification

अखिलेश लोधी.टीकमगढ़.जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बम्हौरी मडिया में ग्रामीणों ने शपथ पत्र और ग्राम पंचायत सचिव जनपद सीईओ के नाम पत्र लिखकर रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत सीईओ सहित कलेक्टर को कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया है। कलेक्टर को दिए ज्ञापन के साथ ग्रामीणों ने शपथ पत्र और ग्राम पंचायत सचिव ने कहा कि बम्हौरी मडिया के रोजगार सहायक द्वारा शौचलय निर्माण भ्रष्टाचार किया गया है। जिसकी सचिव द्वारा जांच की गई। जिसमें रोजगार सहायक सही पाया है। जिसको लेकर सचिव में रोजगार सहायक पर कार्रवाई के लिए जनपद पंचायत सीईओ को पत्र दिया है। वहीं बम्हौरी मडिया निवासी भागबल यादव ले कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के नाम दिए शपथ पत्र में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण किया गया था। यह शौचलय छह माह पूर्व साहू कारों से कर्ज लेकर निर्माण किया था। पीडि़त ने शपथ पत्र में कहा कि गांव के हल्के कुशवाहा के सामने शौचालय निर्माण की राशि निकलवाने के एवज में 5 हजार रूपए की मांग की गई है। इसके बाद भी शौचालय की राशि का भुगतान करवाने रोजगार सहायक से कई बार मांग की गई। लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया गया।
जनपद सीईओ को दे चुके शिकायत
पीडि़त भागबल यादव ने कहा कि रोजगार सहायक द्वारा शौचालय निर्माण में रूपए मांगे जाने को लेकर जनपद पंचायत सीईओ को शिकायत की गई थी। इसके साथ ही पत्र के माध्यम से सचिव और ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया था कि रोजगार सहायक सहायक द्वारा शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा लेकिन उनके द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

सचिव ने दिया जनपद सीईओ को पत्र
सचिव ने पत्र में कहा कि ग्राम पंचायत बम्हौरी मडिया के शौचालय हितग्राहियों से रोजगार सहायक द्वारा क्योस्क बैंक में रूपए डलवाकर निकाल लिए है। रोजगार सहायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर जनपद सीईओ को पत्र दिया है। लेकिन मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कहते है अधिकारी
मामले को लेकर पीडि़त द्वारा रोजगार सहायक के खिलाफ आवेदन दिया गया है। मामले की जांच कर रोजगार सहायक पर कार्रवाई की जाएगी।
पूजा जैन सीईओ जनपद पंचायत टीकमगढ़।