
Anand Utsav
टीकमगढ़/बड़ागांव धसान. नगर परिषद द्वारा मंगलवार को आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। शहीद नारायणदास खरे हायर सेकेण्डरी स्कूल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने तमाम मनोरंजक खेल खेले। वहीं शिक्षकों ने बच्चों को खेलों का महात्व बताया। साथ ही यह भी बताया कि किस प्रकार जीवन खुशियों से भरा है। हमें उसे देखने भर की जरूरत है।
हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ कमलेश प्रसाद त्रिपाठी एवं सकुंल प्राचार्य सीएल अहिरवार ने मां सरस्वती के चित्र के पूजन किया। इस अवसर पर सीएमओ त्रिपाठी ने कहा कि आनंद मन की अवस्था है। यदि आप किसी भी समस्या को दिन भर सोचते रहेंगे या किसी बात को लेकर नकारात्मक रहेगा तो आप प्रसन्न नहीं रह पाएंगे।
व्यक्ति को हमेंशा प्रसन्न रहने का प्रयास करना चाहिए। वहीं शिक्षक रईस खान ने छात्र-छात्राओं को खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि हमें किसी न किसी खेल को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए। रईस खान एवं निरंजन खरे खरे ने बच्चों को कई मनोरंजक खेल खिलाए। इसमें कबड्डी, रस्साकशी, लंगडी दौड़, बोरा दौड़, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताएं हुई। इनका छात्रों ने जमकर लुफ्त उठाया। वहीं सीएमओ ने इन खेलों में जीतने वाले छात्रों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने की घोषणा की। कार्यक्रम में नगर के अनेक लोग शामिल हुए।
Published on:
22 Jan 2020 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
