जिले में लाड़ली बहना योजना में २ लाख २ हजार ४५१ बहनों ने पंजीयन कराए है। इनमें से ४२५६ आवेदिकाओं के खिलाफ आपत्तियां दर्ज हुई है और १४ हजार ५८९ बहनों की डीबीटी नहीं हो पाई है। इसके साथ ही नौकरीपेशा के आवेदिकाओं को भी योजना में पात्र माना गया है।
टीकमगढ़. जिले में लाड़ली बहना योजना में २ लाख २ हजार ४५१ बहनों ने पंजीयन कराए है। इनमें से ४२५६ आवेदिकाओं के खिलाफ आपत्तियां दर्ज हुई है और १४ हजार ५८९ बहनों की डीबीटी नहीं हो पाई है। इसके साथ ही नौकरीपेशा के आवेदिकाओं को भी योजना में पात्र माना गया है।
लाड़ली बहना योजना में २ लाख २ हजार ४५१ में से १ लाख ९८ हजार १८६ बहनों के खाते बैंकों में भेजे गए है। इनके खाते में एक जून को १ रुपया डाला गया है। ऐसे खातों को चेक किया गया कि खाता सही है या नहीं। जो आपत्तियां आई है उन आपत्त्यिों का समिति द्वारा निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही नौकरी पेशा महिलाओं को इस योजना में शामिल किया गया है।
१९८१८६ आवेदन हुए पात्र
जिले में नगरपालिका, नगरपरिषद और जनपद पंचायत क्षेत्र में १९८१८६ आवेदनों को पात्र किया गया है। फार्म भरने के पहले कोई सत्यापन अलग से नहीं किया गया है। यानी लाड़लियों ने जो घोषणा-पत्र दिया और उसमें जो जानकारी दे दी वही मान्य कर ली गई है। योजना के मापदंडों के अनुसार टैक्स पे, ढाई लाख से अधिक इनकम, ज्यादा खेती-बाड़ी और नौकरी वाला यदि कोई परिजन घर में है तो ऐसी लाड़ली को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। योजना के लिए 23 साल से अधिक और 60 से कम आयु की लाड़लियां पात्र हैं।
पहले 1 रुपए डालें गए फि र आएंगे 1000
लाड़ली बहना योजना में लाड़लियों को प्रतिमाह पहले 1 रुपए डाला जाएगा। इसके बाद 1000 रुपए डाले जाएंगे। जून माह में 1001 रुपए आएंगे। इसके बाद 1000 रुपए आने लगेंगे। इस माह पहली बार में ट्रॉयल के तौर पर एक रुपए पहले डाला गया है। उसके बाद ही हर माह डाली जाने वाली एक हजार रुपए की राशि डाली जाएगी।
फैक्ट फाइल
२०२४५१ लाड़ली बहना में पंजीकृत आवेदन
४२५६ आपत्तियां
१९८१९५ की नहीं आई आपत्तियां
१४५८९ की नहीं हो पाई डीबीटी
१८७८६२ की हो गई डीबीटी
१९८१८६ आवेदनों के खाते बैंक भेजे गए
इनका कहना
लाड़ली बहना योजना का कार्य किया जा रहा है। पात्र आवेदनों के खातों को भुगतान के लिए भेजा गया है। जहां से आपत्तियां आई है। उनका निराकरण किया जाएगा।
राजेंद्र पस्तोर, अतिरिक्त सीइओ और नोडल लाड़ली बहना योजना टीकमगढ़।