
Audio of Prithvipur MLA goes viral
टीकमगढ़. पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव ऑडियो वायरल होते ही सर्दी के मौसम में पूरे जिले का राजनैतिक तापमान बढ़ गया है। इस ऑडियो पर जहां कांग्रेस ने शिशुपाल को संयम की नसीहत दी है तो इस ऑडियो में अपनी आवाज होने से इंकार करते हुए शिशुपाल यादव कांग्रेस को अपना इतिहास देखने की नसीहत दे रहे है। यह ऑडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में विधायक के व्यवहार को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं की जा रही है।
बीते रोज पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुए। इसमें शिशपाल यादव दिगबार निवासी यशपाल यादव से बात कर रहे है। शिशुपाल यादव फोन पर यशपाल को बुला रहे है तो वह दूसरे दिन आने की बात कह रहा है। इस पर शिशुपाल उसे कहते है कि वह भी यादव है और एक जाति विशेष को निशाने पर लेते है। यह ऑडियो वायरल होते ही कांगे्रस हमलावर हो गई। वहीं सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तमाम प्रकार की बातें होती रहीं। इस ऑडिया के वायरल होने पर कांग्रेस नेता नितेन्द्र सिंह राठौर का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को इस प्रकार की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। वह हजारों-लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करते है और जनता उनसे सीखने का प्रयास करती है। उन्होंने इस प्रकार के शब्दों को लेकर उकनी निंदा भी की है।
ऑडियो के बाद आया वीडियो, बोला आत्मदाह करूंगा
ऑडियो वायरल होने के बाद बाद सोमवार को यशपाल का वीडियो सामने आया। इसमें उसने बताया कि विधायक शिशुपाल के साथ उसकी यह बात पंचायत चुनाव के समय हुई थी। शिशुपाल यादव उस पर अपने प्रत्याशी के काम के लिए दबाव डाल रहे थे, जबकि वह उसका काम नहीं करना चाहता था। अब यह ऑडियो वायरल होने के बाद से यशपाल डरा हुआ है। उसका कहना है कि उसे जमीन को लेकर पहले से ही परेशान किया जा रहा है। इसका पृथ्वीपुर तहसीलदार के यहां मामला चल रहा है। अब उसे झूठे हरिजन केस में फंसाने की साजिश की जा रही है। उसका कहना है कि यदि ऐसा हुआ तो वह आत्मदाह करेगा और इसकी जवाबदारी क्षेत्रीय विधायक शिशुपाल यादव की होगी।
मेरा नहीं ऑडिया, नितेन्द्र सिंह अपना इतिहास देखे
वहीं इस ऑडियो एवं यशपाल के वीडियो सामने आने के बाद पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव इस बात से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है। उनका कहना है कि इस ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है। उन्हें इस वीडियो के बारे में भी पता नहीं है। उनका कहना है कि जो लोग इसको दुष्प्रचारित कर रहे है, वह अपना इतिहास-भूगोल तो देखें। उन्होंने कहा कि नितेन्द्र सिंह आरोप लगा रहे है तो वह अपने परिवार का सिजरा उठाकर तो देखे। उन्होंने सुनील नायक की हत्या की। हरगोविंद कुशवाहा के साथ क्या किया। संतोष चतुर्वेदी की हत्या की, बिंदू साहू की हत्या की और कितनी हत्याएं की अपना इतिहास तो झांके। भाजपा सरकार साफ-सुथरी चल रही है, हम भी साफ-सुधरे तरीके से काम कर रहे है तो वह इस प्रकार से काम कर रहे है।
शिशुपाल बौखला रहे है
पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव द्वारा लगाए गए आरोप पर कांग्रेस नेता नितेन्द्र सिंह राठौर का कहना है कि शिशुपाल जी जो आरोप लगा रहे है, उनमें न्यायालय से वह बरी हुए है। यह आरोप निराधार है और शिशुपाल जी बौखला रहे है। यह बात तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटने जैसी है। उनका कहना है कि क्षेत्र में तमाम व्यवस्थाएं फेल है, लगातार अपराध बढ़ रहा है और काम कुछ हुआ नहीं है। ऐसे में वह निराधार आरोप लगा रहे है।
चौकी पहुंचा आवेदन, पुलिस जुटी जांच में
वहीं ऑडियो वायरल करने वाले यशपाल के खिलाफ एक शिकायती आवेदन सिमरा चौकी पहुंचा है। इस मामले में चौकी प्रभारी कुलदीप यादव का कहना है कि आवेदन आने पर उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाया। बिना जांच के और आरोप सही न पाए जाने पर किसी प्रकार की कायमी नहीं की जाएगी।
Published on:
21 Nov 2022 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
