स्थानीय लोगों ने बताया कि मडावरा की ओर से तेज रफ्तार यात्री बस महरौनी की ओर जा रही थी। महरौनी की ओर से सागर की ओर जा रही कार क्रॉसिंग के दौरान टकरा गई। भिडं़त इतनी जोरदार थी की कार और यात्री बस के परखच्चे उड़ गए है।कार में सवार बालिकाओं की चीख पुकार आने से राहगीर एकत्र हुए। कार ड्राइवर को गेट तोडक़र बाहर निकाला और सभी घायल बालिकाओं को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी पहुंचाया गया।