30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगापुर तहसील के बच्चे भी प्रतिष्ठित निजी स्कूलों जैसी सुविधायुक्त सीएम राइज में करेंगे पढ़ाई

जिले की तहसील खरगापुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरगापुर के बच्चे भी प्रतिष्ठित निजी स्कूलों जैसे सुविधाजनक परिसर में बैठकर स्मार्ट पढ़ाई करेंगे। शासकीय विद्यालय खरगापुर सीएम राइज स्कूल बनने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Chief Minister virtually performed Bhoomi-Poojan of CM Rise School of Khargapur

Chief Minister virtually performed Bhoomi-Poojan of CM Rise School of Khargapur


टीकमगढ़़/खरगापुर. जिले की तहसील खरगापुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरगापुर के बच्चे भी प्रतिष्ठित निजी स्कूलों जैसे सुविधाजनक परिसर में बैठकर स्मार्ट पढ़ाई करेंगे। शासकीय विद्यालय खरगापुर सीएम राइज स्कूल बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को इंदौर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल रुप से और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने मौके पर मौजूद रहकर शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय खरगापुर का भूमि-पूजन किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी रहे। इस दौरान अमित नुना, अभय प्रताप सिंह यादव, एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार खरगापुर डॉ. एके गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी, जनपद पंचायत सीइओ प्रभास घनघोरिया के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
विधायकराहुल सिंह ने सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बचपन में ही अच्छे ढंग से भविष्य की नींव रखी जाए तो निश्चित ही प्रगति और तरक्की होगी। इसी भाव के साथ मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूलों में स्मार्ट तरीके से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। इन स्कूलों में आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लेब, स्मार्ट क्लॉस, पुस्तकालय की सुविधा के साथ कला, संगीत, खेल-कूद और व्यवसायिक शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनके गाँव से स्कूल तक लाने और वापस घर तक पहुंचने के लिए सरकार बस की सुविधा भी मुहैया कराएगी।

सीएम राइज स्कूल की प्रमुख विशेषताएं
सीएम राइज स्कूल की 10 प्रमुख विशेषता निर्धारित की गई हैं। इन स्कूलों में विश्व-स्तरीय अधो-संरचना, परिवहन सुविधा, नर्सरी एवं पूर्व प्राथमिक कक्षाएं, स्मार्ट क्लॉस एवं डिजिटल लर्निंग, शत-प्रतिशत स्टॉफ एवं सहायक स्टॉफ, स्टॉफ की क्षमता वृद्धि, सुसज्जित प्रयोगशालाएं, वाचनालय, पाठ्येत्तर सुविधाएं, 21वीं सदी की आवश्यकता के अनुरूप कौशल कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा और पालकों की सहभागिता रहेगी।

स्कूली शिक्षा में आमूलचूल बदलाव लाएंगे सीएम राइज स्कूल
राज्य शासन ने स्कूली शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करने के लिए सीएम राइज स्कूल शुरु करने का क्रांतिकारी निर्णय लिया है। ये स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता को और भी बेहतर बनाने के लिए खोले जा रहे हैं। सीएम राइज स्कूल में के.जी. से लेकर कक्षा 12वीं तक शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश में 2 चरणों में 9 हजार 95 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। प्रथम चरण में वर्ष 2021 से 2024 में प्रत्येक जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर 360 स्कूल खोले जाएंगे। दूसरे चरण में वर्ष 2024 से 2031 तक प्रत्येक 10 से 15 किलोमीटर में एक सीएम राइज स्कूल शुरु होगा और 8 हजार 735 स्कूल खोले जाएगे।

37 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
नगर में सीएम राइज स्कूल का निर्माण ३7 करोड़ की लागत से किया जाएगा। गांव-गांव में बसों के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कूल लाया जाएगा और अब की शिक्षा मिलेगी विधायक ने कहा कि खरगापुर नगर में बस स्टैंड की बड़ी समस्या थी। जिसके लिए टेंडर लग चुका है। बहुत जल्द बहुत बस स्टैंड का काम शुरू हो जाएगा और नगर में विकास के लिए जहां-जहां जरूरत होगी, वहां चारों ओर विकास किया जाएगा 300 सीटर टी स्टॉल का निर्माण भी किया जाएगा नगर के लोगों को किसी भी कार्यक्रम करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष कुमारी दीप्ति कोरी, पूर्व संसदीय सचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह, सीएमओ महादेव अवस्थी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमके अहिरवार, बीआरसीसी आर एल पाराशर, जिला पंचायत सदस्य छोटू राजा, ऋ तुराज राय, मंडल अध्यक्ष बाबू लाल यादव,कुडीला मंडल सुरेंद्र सिंह लोधी मौजूद रहे।

Story Loader