31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने लगाई आग, बचाने के चक्कर में पति और सास भी झुलसे

हालत खतरे से बाहर, पुलिस जुटी जांच में

2 min read
Google source verification
Due to a family dispute, the woman set herself on fire

Due to a family dispute, the woman set herself on fire

टीकमगढ़. नए बसस्टैंड के सामने कसगर की गली में एक महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। महिला को जलता देख उसके पति और सास ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी झुलस गए। इस घटना में महिला और उसका पति जहां 25 से 30 प्रतिशत जला है, तो वहीं सास भी इसकी चपेट में आने से घायल हुई है। इन तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बुधवार को कसगर की गली में रहने वाली कीर्ति झां ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जैसे ही उसके पति धीरज ने उसे जलते देखा उसने कीर्ति को बचाने का प्रयास किया और वह भी आग की चपेट में आ गया। पति-पत्नी की चीख सुनकर घर में ही मौजूद कीर्ति की सास भी इन्हें बचाने दौड़ी। ऐसे में उसके भी हाथ एवं गले सहित अन्य जगहों पर आग से फफोले पड़ गए। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इन तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर इन्हें बर्न वार्ड में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार का कहना है कि सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो घर पर ताला डला था। वहीं अस्पताल में भर्ती इन तीनों की सूचना तहसीलदार को देकर इनके बयान दर्ज कराए गए है। उनका कहना है कि फिलहाल इस मामले में तीनों से पूछताछ नहीं की गई है। जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता लग सकेगा।


आपसी विवाद बताया जा रहा वजह
वहीं इस मामले में बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी को बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था। ऐसे में नाराज होकर कीर्ति ने यह कदम उठाया। हालांकि घटना के बाद अब परिवार का कोई भी सदस्य कुछ भी नहीं बता रहा है। पुलिस ने भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

Story Loader