30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपार की धीमी रफ्तार में शिक्षकों की रोका वेतन, दो माह में 50 प्रतिशत भी नहीं बन सकी अपार आईडी

शिकायत लेकर सीईओ के पास पहुंचे छात्र और अभिभावक

2 min read
Google source verification
शिकायत लेकर सीईओ के पास पहुंचे छात्र और अभिभावक

शिकायत लेकर सीईओ के पास पहुंचे छात्र और अभिभावक

आधार कार्ड सेंटर पर अपडेट नहीं हो रहे आधार कार्ड, छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक परेशान

टीकमगढ़ . शिक्षण क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की एक आईडी बनाने का अभियान नवंबर में शुरू हुआ था। दो महीने में पलेरा और जतारा का ५० फीसदी तक नहीं पहुंच पाया है। अपार आईडी की धीमी रफ्तार से संबंधित कर्मचारियों की वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए है। अब कर्मचारियों ने छात्रों की आईडी बनाने का कार्य तेजी से कर दिया है।
जतारा और पलेरा जनपद पंचायत के ७८९ सरकारी स्कूलों में ९४ हजार छात्र-छात्राएं दर्ज है। पलेरा में ४७ प्रतिशत और जतारा में ४३ प्रतिशत अपार आईडी दो महीने में बन पाई है। इनकी रफ्तार धीमी होने से दोनों जनपद पंचायत के कर्मचारियों की वेतन रोक दी गई है। इस कार्रवाई से शिक्षकों ने छात्रों के घर-घर जाकर आधार कार्ड और समग्र आईडी की विसंगति तलाश रहे है।

निरस्त हो गए आपार आईडी के आवेदन
अभिभावको ने बताया कि स्कूल से अपार आईडी के लिए पत्र मिला था। जिसमें माता, पिता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर के साथ समग्र आईडी दर्ज की जानी थी। लेकिन छात्रों के पहचान पत्रों में जाति, नाम, जन्मतिथि के साथ अन्य कमियों के कारण आवेदन निरस्त हो गए है। जिसके कारण अपार आईडी की रफ्तार धीमी हो गई है। इसके बावजूद संबंधित स्कूलों के शिक्षकों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की वेतन पर रोक लगा दी है।

आधार केंद्र पर लग रही छात्रों की भीड़, नहीं हो रहा समाधान
अभिभावक और छात्रों ने बताया कि नगरी क्षेत्र में आधार केंद्र चालू है, लेकिन उनके द्वारा छात्रों को परेशान किया जा रहा है। एक बार आधार कार्ड और समग्र अपडेट करने के बाद १५ दिन और एक महीने बाद बुला रहे है। उसके बाद भी अपडेट की कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण एक छात्र को दो से चार बार आधार केंद्र पर जाना पड़ रहा है।

इनका कहना
छात्राओं द्वारा की गई शिकायत आई है। हमने सभी आधार कार्ड केंद्र संचालकों को निर्देशित किया है। बच्चों के आधार कार्ड में जो सुधार होना है, जल्द ही उनका सुधार किया जाएगा। इससे बच्चों की आपारा आईडी बनने में रूकावट हो रही है। जल्द ही तेजी से अपार आईडी बनाने का कार्य किया जाएगा।
सिद्ध गोपाल वार्मा, सीईओ जतारा/ पलेरा।

अपार आईडी बनाने का काम तो लगातार चल रहा है, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण काम धीमा चल रहा है। 47 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और शेष जो 53 प्रतिशत काम बाकी है। आधार कार्ड में कमी होने के चलते समय लग रहा है।
भानू श्रीवास्तव, बीआरसी पलेरा।

अपार आईडी के लिए सभी दस्तावेजों में एक ही तरह के नाम और स्पेलिंग होना जरूरी है। इसके सुधार में देरी तो लगती है। जाति प्रमाण पत्र के आधार पर जाति में सुधार हो जाएगा।
पुष्पेंद्र तिवारी, प्रबंधक ई-गर्वनेस टीकमगढ़।

Story Loader