अभिभावको ने बताया कि स्कूल से अपार आईडी के लिए पत्र मिला था। जिसमें माता, पिता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर के साथ समग्र आईडी दर्ज की जानी थी। लेकिन छात्रों के पहचान पत्रों में जाति, नाम, जन्मतिथि के साथ अन्य कमियों के कारण आवेदन निरस्त हो गए है। जिसके कारण अपार आईडी की रफ्तार धीमी हो गई है। इसके बावजूद संबंधित स्कूलों के शिक्षकों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की वेतन पर रोक लगा दी है।
अभिभावक और छात्रों ने बताया कि नगरी क्षेत्र में आधार केंद्र चालू है, लेकिन उनके द्वारा छात्रों को परेशान किया जा रहा है। एक बार आधार कार्ड और समग्र अपडेट करने के बाद १५ दिन और एक महीने बाद बुला रहे है। उसके बाद भी अपडेट की कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण एक छात्र को दो से चार बार आधार केंद्र पर जाना पड़ रहा है।
छात्राओं द्वारा की गई शिकायत आई है। हमने सभी आधार कार्ड केंद्र संचालकों को निर्देशित किया है। बच्चों के आधार कार्ड में जो सुधार होना है, जल्द ही उनका सुधार किया जाएगा। इससे बच्चों की आपारा आईडी बनने में रूकावट हो रही है। जल्द ही तेजी से अपार आईडी बनाने का कार्य किया जाएगा।
सिद्ध गोपाल वार्मा, सीईओ जतारा/ पलेरा।
भानू श्रीवास्तव, बीआरसी पलेरा।
पुष्पेंद्र तिवारी, प्रबंधक ई-गर्वनेस टीकमगढ़।