
Eclipse on cleanliness of Gram Panchayats
टीकमगढ़. ग्राम पंचायतों की स्वच्छता के लिए नैडप कम्पोस्ट बनाए गए है, वह गांव से निकलने वाले कचरों से फुल हो गए है, जहां जिम्मेदारों द्वारा नैडप कम्पोस्ट में भरे कचरे को उठाने का कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण उनके ढेर सड़कों पर लगना शुरू हो गया है। जहां स्वच्छता पर ग्रहण लगता दिखाई देने लगा है। हालांकि कचरे को उठाने के लिए स्वच्छ मिशन के अधिकारियों द्वारा जिम्मेदारों की बैठक ली जा रही है। उन्हें कचरे से खाद बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिले की कई ग्राम पंचायतों को स्वच्छ ग्राम पंचायत घोषत किया गया है और स्वच्छ बनाने के प्रयास किए जा रह है। उसके लिए प्रशासन द्वारा मनरेगा योजना के तहत नैडप कम्पोस्ट और कई ग्राम पंचायतों में सेग्रीगेशन शेड, कचरा संग्रहण केंद्र बनाए गए है। इसमें गांव का गीला एवं सूखा कचरा एकत्रित कराया जा रहा है। लेकिन वह कम्पोस्ट केंद्र फुल हो गए है। जो स्वच्छता को बिगाड़ रहे है। सबसे हालात खराब पिछली पंच वर्षीय योजना में गोद लिए गए गोर गांव की है। हालांकि उस गांव को गोद से उतार दिया था।
शहर की तर्ज पर गांवों को स्वच्छ बनाने किए थे प्रयास
शहरों की तर्ज पर जिले की सभी जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों को संपूर्ण स्वच्छता की ओर अग्रसर किया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजना मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के साथ अन्य योजनाओं से आपसी समन्वय से किया जा रहा है। लेकिन देखरेख के अभाव में एकत्रित कचरा सड़कों पर फैलने लगा है।
बेपटरी हुई गोर गांव की स्वच्छता
जतारा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोर, दरगांय खुर्द, मोहनगढ़, मस्तापुर के साथ अन्य में बनाए गए नैडप कम्पोस्ट कचरे से फुल हो गए है। बल्देवगढ़ के भेलसी, देरी, फुटेर चक्र दो, बनयानी, सरकनपुर, टीकमगढ़ के बौरी, कुं वरपुरा के साथ अन्य ग्राम पंचायतों के नैडप कम्पोस्ट के यही हाल है। जबकि गोर पंचायत को सांसद द्वारा पिछली पंचवर्षीय में गोद लिया गया था। उसके बाद भी लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता नहीं आई है। जिसके कारण सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हुए है।
इनका कहना
जिले की ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिए बनाए गए नैडप कम्पोस्टों को बनाया गया है। उसमें ग्रामीणों द्वारा कचरा भी डाला जा रहा है। वह फुल हो गए है, उसको उठाने के लिए गांव के लोगों से टैक्स लिया जाएगा। जिससे तैनात कर्मचारियों की मद्द हो सके। उसके लिए जनपद पंचायत में स्वच्छता कर्मियों की बैठक ली जा रही है। उसके लिए उन्हें जागयक किया जा रहा है।
मनीष जैन, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन टीकमगढ़।
Published on:
19 Dec 2022 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
