
खाद के लिए किसानों की लगी लाइन
जरुरत से कम संख्या में दी जा रही खाद, परेशान दिखाई दे रहे किसान
टीकमगढ़.रबी सीजन की बोवाई करने के लिए किसान डीएपी की तलाश में घूम रहा है। सरकारी गोदाम पर१३५० रुपए और बाजार में १५०० रुपए में बेची जा रही है। सस्ती खाद के लिए किसान कई दुकानों के चक्कर काट रहा है, लेकिन नियम अनुसार दामों पर खाद नहीं मिल पा रहा है। सरकारी गोदाम पर डीएपी खाद आते ही लेने के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइने लग गई। उसके बाद भी जरुरत अनुसार खाद नहीं मिल पा रही है।
डीएपी खाद को लेकर सरकारी गोदाम में हर वर्ष समस्याएं उत्पन्न होती है। समस्याओं का समाधान जिम्मेदार विभाग नहीं कर पा रहे है। जिसके कारण किसानों को सरकारी दामों के अनुसार खाद नहीं मिल पाती है। जबकि मामले को लेकर हर वर्ष सामितियों द्वारा लक्ष्य अनुसार डीएपी, यूरिया खाद की मांग की जाती है। उसके बावजूद बोवनी के पहले खाद गोदामों में नहीं पहुंच पाता है। जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पडता है।
खाद के लिए सरकारी गोदाम में लगी किसानों की लाइनें
सोमवार को सरकारी गोदाम पर डीएपी खाद आ गई है। खाद की सूचना मिलते ही बाजार में खाद लेने पहुंचे किसान सरकारी गोदाम पर पहुंच गए। विभाग के कर्मचारियों ने बंदी के साथ अन्य दस्तावेजों को जमा किया और किसानों को खाद देने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया। लंबे समय पर लाइन अनुसार खाद दिया गया।
जरुरत अनुसार नहीं मिल रहा खाद
दीपावली बाद रबी सीजन की बोवाई शुरु हो जाएगी। लेकिन किसानों को मात्रा अनुसार खाद नहीं दिया जा रहा है। जबकि किसानों ने खेतों की सिंचाई शुरू कर दी है। किसानों का कहना था कि अगर खाद नहीं मिलता है तो सिंचाई किए गया खेत सूख जाएगा।
इनका कहना
किसानों को घबराने की जरुरत नहीं है, उनको पर्याप्त खाद की व्यवस्था की जा रही है, ताकि सभी को नियम अनुसार डीएपी और यूरिया खाद मिल सके।
राजकुमार सोनी, प्रभारी वेयरहाउस जतारा।
Published on:
30 Oct 2024 11:13 am

बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
