
ओरछा। पूरी दुनिया में टूरिज्म के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के लाड़पुरा गांव के जंगलों में सोमवार को अचानक आग लग गयी, ज्ञात हो कि इस गांव को यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन (UNWTO) ने गांव को बेस्ट टूरिज्म विलेज (Best Tourism Village) के अवार्ड से नवाजा है।
दरअसल तहसील क्षेत्र के पर्यटक ग्राम लाड़पुरा के जंगल में सोमवार की दोपहर अचानक आग धधक उठी। आग को अत्यंत तेजी से फैली और देखते ही देखते लगभग 50 एकड़ एरिया को अपनी आगोश में ले लिया। आग की जानकारी लोगों को तब हुई जब दूर से धुआं उठता दिखाई दिया। इसके तुरंत बाद लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंचे वन अमले, पुलिस और नगरीय निकाय के कर्मचारियों ने इस पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 2 बजे के लगभग लाड़पुरा के जंगलों से धुआं उठता दिखाई दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने यहां पर आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल ओरछा नगर परिषद से फायर ब्रिगेड भेजने के साथ ही पुलिस एवं वन अमला मौके पर पहुंचा। लेकिन लगातार बढ़ रही आग के चलते एक फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाना संभव नहीं लग रहा था। ऐसे में ओरछा की दोनो फायर ब्रिगेड के साथ ही पृथ्वीपुर और निवाड़ी से फायर ब्रिगेड वाहन बुलाए गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। वहीं वन अमला और पुलिस बल ने भी पेड़ों की टहनियां तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
50 एकड़ क्षेत्र प्रभावित
बताया जा रहा है कि इस घटना में लाड़पुरा का 50 एकड़ वन्य क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसमें कुछ बड़े पेड़ों के साथ ही वन्य क्षेत्र की पूरी झाडियां एवं अन्य छोटे पौधे जलकर राख हो गए है।
खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। मौके पर मौजूद कर्मचारियों की माने तो आग पर लगभग 80 प्रतिशत काबू पा लिया गया था। मौके पर मौजूद एएसआई करन सिंह बुंदेला ने बताया कि लाडपुरा जंगल मे लगी आग बजरिया हनुमान मंदिर से करीब एक किमी के क्षेत्र में फैल गई थी। इस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
Updated on:
17 Apr 2023 07:39 pm
Published on:
17 Apr 2023 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
