29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूठी शिकायत दर्ज करने वालों पर होगी एफआईआर दर्ज

राशन उपभोक्ताओं के नाम पर दूसरों के मोबाइल नम्बर से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। जिसकी जांच में शिकायतकर्ता आपात्र और मोबाइल नम्बर बंद पाए गए है। कई शिकायतें ऐसी भी है जिनका समाधान हो गया, उसके बाद सीएम हेल्पलाइन पॉर्टल पर दर्ज है।

3 min read
Google source verification
Food department tightens, now FIR will be filed on false complaints

Food department tightens, now FIR will be filed on false complaints


टीकमगढ़. राशन उपभोक्ताओं के नाम पर दूसरों के मोबाइल नम्बर से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। जिसकी जांच में शिकायतकर्ता आपात्र और मोबाइल नम्बर बंद पाए गए है। कई शिकायतें ऐसी भी है जिनका समाधान हो गया, उसके बाद सीएम हेल्पलाइन पॉर्टल पर दर्ज है। बताया गया है कि हर महीने अलग-अलग तरीके की पांच सैकड़ा से अधिक झूठी शिकायत निक लकर सामने आ रही है। जिसमें खाद्य विभाग उलझा हुआ है। अब विभाग ने कमर कस ली है। झूठी शिकायत करने वालों पर एफआइआर दर्ज की जाएगी।
जिले में टीकमगढ़, बल्देवगढ़, पलेरा और जतारा क्षेत्र की ३४२ राशन दुकानें संचालित की जा रही है। उपभोक्ताओं की विक्रेताओं से निजी रंजिशों के कारण परेशान करने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज की जा रही है। जहां शिकायतकर्ता शिकायत को एल फोर तक ले जा रहे है। पीडि़त की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए प्रशासन निर्देश दे रहा है। जब विभाग द्वारा संबंधित शिकायतकर्ताओं की मौके पर जाकर जांच की गई तो अधिकांश शिकायतें निराधार पाई जा रही है। जिनका आंकड़ा महीनों में ५ सौं से अधिक दर्ज हो रहा है। अब खाद्य विभाग द्वारा ऐसे प्रकरणों में गंभीरता दिखाते हुए जांच कराने के साथ ही झूठी शिकायतें करने वालों पर एफआइआर कराने का निर्णय लिया है।

निजी रंजिशों पर की गई शिकायतें
प्रेमपुरा निवासी महेंद्र यादव द्वारा शिकायत नम्बर 19961406 सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज की थी। बताया कि परिवार समग्र आइडी क्रमांक 28393218 है और दो माह से राशन नहीं दिया गया। अधिकारियों की जांच में विक्रेता से विवाद बताया गया है। जिसकी शिकायत गलत पाई गई है। पहड़ी तिलवारन निवासी रामदास अहिरवार ने शिकायत में बताया कि डेढ साल से राशन नहीं मिला है, जबकि जांच में हर महीने राशन प्राप्त कर रहा है। पराखास निवासी शोभाराम विश्वकर्मा द्वारा सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत 14804680 नम्बर दर्ज है। बताया कि परिवार समग्र आइडी 23604212 को पिछले 4 महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है। अधिकारियों ने जांच की तो पता पड़ा कि बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ प्रति माह फिं्र गर लगाकर राशन लिया जा रहा है। जानकी यादव द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत 18077445 दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया था कि राशन दुकानदार द्वारा मारपीट की गई है। जिसके कारण १८१ पर रात में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन वह राशन प्राप्त नहीं कर रहा है। बल्देवगढ़ खाद अधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि इमलिया निवासी हरिनारायण राय द्वारा १७८११०७४ पर मूंग न मिलने की शिकायत की थी। मामले की जांच में पाया किया गया कि आइडी नम्बर २९७९३०८० द्वारा फ्रिंगर नहीं लगाया गया और ना ही राशन दुकान पर आ रहे है। इसके साथ ही फुटेर चक्र एक के घनश्याम यादव द्वारा बताया कि शिकायत क्रमांक १९४४९४४१ पर शिकायत की। जिसमें कहा कि पर्ची बनाने के लिए आवेदन दिया था। जांच में दस्तावेज पात्रता के लिए नहीं पाए गए।
इन गांव से आ रही सबसे अधिक झूठी शिकायतें
जिले के पहाड़ी तिलवारन, अंतौरा, अस्तौन, पराखास, गुखरई, इमलिया, मलगुवां, बनयानी, सिजौरा के साथ दर्जनों गांव से झूठी शिकायतें आ रही है। जिनकी पुष्ठि खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई है। जिसके कारण आधे से अधिक समय समस्याओं के निराकरण में लग जाता है।
इस प्रकार के मामलों में हो रही शिकायतें दर्ज
खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना था कि उपभोक्ता दूसरों के मोबाइल नम्बर, पात्रता पर्ची नहीं होने पर, समस्याओं का निराकरण करने के बाद भी शिकायत दर्ज की गई है। जिसको बंद नहीं कराया जा रहा है।
इनका कहना
जिले की राशन दुकानों पर राशन के मामलों में एक महीनें में ५०० से अधिक झूठी शिकायतें दर्ज की जा रही है। जांच में भी झूठी पाई जा रही है। ऐसी शिकायतों को एकत्रित किया जा रहा है। अब जो भी शिकायत करता है और उसकी शिकायतें झूठी पाई जाती है तो विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सीताराम कोठारे, जिला खाद्य अधिकारी टीकमगढ़।

Story Loader