रोगी कल्याण समिति में जमा करनी होगी बिल के बराकर की राशि
टीकमगढ़. जिला अस्पताल में पदस्थ चार डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवाएं लिखी गई थी। इस पर सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन ने कार्रवाई करते हुए चार डॉक्टरों को नोटिस जारी किए है। इन डॉक्टरों को बाहर से लिखी गई दवाओं के बिल बनाकर राशि रोगी कल्याण समिति के खाते मेें जमा करनी होगी।
दरअसल शनिवार को सीएमएचओ डॉ पीके माहौर एवं सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही राजस्व अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। इन अधिकारियों को हर सप्ताह जिला अस्पताल का निरीक्षण करना है। ऐसे में निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को कई मरीजों के हाथों में बाहर की दवाएं दिखाई दी। इस पर उन्होंने मरीजों से बाहर की दवाओं के विषय में पूछा तो बताया गया कि डॉक्टरों द्वारा यह दवाएं लिखी गई है। इस पर उन्होंने मरीजों से उनके बिल लिए और डॉक्टरों को इसके लिए नोटिस जारी किए है। साथ ही अधिकारियों ने अस्पताल के अन्य वार्डों एवं ओपीडी कक्ष का भी निरीक्षण किया।
बाहर की दवाएं लिखना है प्रतिबंधित
सीएमएचओ डॉ माहौर ने बताया कि जिला अस्पताल जाने वाले मरीजों को बाहर की दवाएं खिलना प्रतिबंधित है। इसके लिए कई बार लिखित और मौखिक रूप से आदेश भी दिए गए है। ऐसे में मरीजों को बाहर की दवा लिखने वाले डॉ परवीन खान, डॉ धीरेन्द्र यादव एवं डॉ अमर राय को नोटिस जारी किए है। विदित हो कि अस्पताल में कई डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवाएं लिखी जा रही है। बताया जा रहा है कि कमीशन के फेर में यह किया जाता है। ऐसे में अधिकारियों ने इीस मामले को गंभीरता से लेते हुए नाराजगी जाहिर की है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को मरीजों को बाहर से लिखी गई दवाओं के बराबर की राशि रोगी कल्याण समिति में जमा करनी होगी।