18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरबा महोत्सव में आराधना के साथ ये भी होगा खास, आप भी हो सकते हैं शामिल

महोत्सव में दर्शकों के लिए फूड कार्नर भी उपलब्ध किया जाएगा

2 min read
Google source verification
Garba Festival Worship Preparation Practice

Garba Festival Worship Preparation Practice

टीकमगढ़.शारदीय नवरात्रि त्यौहार के दौरान होने वाले गरबा महोत्सव में लकी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही महोत्सव में दर्शकों के लिए फूड कार्नर भी उपलब्ध किया जाएगा। गरबा महोत्सव संचालक शिवानी खेवरिया ने बताया कि श्री बॉके बिहारी गरबा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 14 अक्टूबर को नगर के डायमंड पैलेस में आयोजित किया जाएगा। गरबा के दौरान दर्शकों को 50 रुपए का लकी ड्रॉ कूपन दिया जाएगा। जिसमें एलईडी,डिनर सेट मिलसन,प्रेशर कूकर,डोंगा सेट,लस्सी गिलास, आईस्क्रीम सेट, मिक्सर सहित अन्य ड्रॅा में दर्शकों को दिया जाएगा। गरबा महोत्सब में फिल्म एक्टर दीपिका सोनी शामिल होगी।
प्रशिक्षण में शामिल हो रही शहर की लडकियां
14 अक्टूबर को गरबा में शामिल होने के लिए शहर की लडकियां प्रशिक्षण दे रही है। उन्हें आयोजन कमेटी द्वारा गरबा के नियमों के साथ विभिन्न गीतों पर डांस के गुण सिखाए जा रहे है। सभी प्रतिभागियों द्वारा बहुत ही आनंद और उत्साह से भाग लिया जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
किया जाएगा पुरस्कृत
नगर के दो निजी गार्डनों में गरबा प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है। इन आयोजन में सभी गरबा प्रतिभोगियों को विभिन्न गीतों पर गरबा किया जा रहा है। आगामी नवरात्रि 14 अक्टूबर को गरबा में इनके द्वारा भाग लिया जाएगा। प्रथम आने पर उन्हें पुरस्कार वितरण किए जाएगें।


बनाए गए गु्रप
उस की तैयारियां जोर शोर से शहनाई गार्डन एवं नगर भवन में चल रही है। सभी प्रतिभागियों द्वारा बहुत ही आनंद और उत्साह से भाग लिया जा रहा है। आयोजक पूनम जायसवाल ने बताया कि मुंबई से आए कोरियोग्राफ र द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस आयोजन में किड्स ग्रुप, गल्र्स ग्रुप, कपल ग्रुप, महिला ग्रुप एवं ब्वॉय ग्रुप बनाए गए हैं।
कार्यक्रम में यह रहेगें सदस्य
श्रीबॉके बिाहरी गरबा महोत्सव समिति के सदस्य अरविंद्र खेवरिया, जीतू सेन, राजेश साहू, सोनू पारस, हर्षवर्धन यादव, संजय नायक, मानस बादल, गौरव शर्मा, रानू मिश्रा,रोहित खटीक, प्रवीण चौधरी, रश्मि निरंजन, प्रतीक खरे, मयंक देवलिया, अंकित खटीक, अमित श्रीवास्तव, रोहित वैध,रूचिराजा परमार, मिमांशा,दीपा राय शामिल है।