जेरोंन महोत्सव के १४ वें संस्करण में एक ही मंच पर खेल भावना, संस्कृति, व्यापार व सद्भाव का अनूठा संगम देखने को मिला। इंद्रधनुषीय जेरोन महोत्सव आमजनों को खूब भा रहा है। वहीं इंद्रधनुषीय व्यापार मेला ने लोगों को खूब आकर्षित किया।
टीकमगढ़/पृथ्वीपुर. जेरोंन महोत्सव के १४ वें संस्करण में एक ही मंच पर खेल भावना, संस्कृति, व्यापार व सद्भाव का अनूठा संगम देखने को मिला। इंद्रधनुषीय जेरोन महोत्सव आमजनों को खूब भा रहा है। वहीं इंद्रधनुषीय व्यापार मेला ने लोगों को खूब आकर्षित किया। इस वर्ष भी दूर दराज के करीब 300 दुकानदारों ने जेरोन महोत्सव के व्यापार मेले में हिस्सा लिया। मंगलवार को पूल-बी के दूसरे मैच में दिल्ली व मऊरानीपुर (उत्तर प्रदेश) ने अपना दमखम दिखाया। वहीं पूल.बी के दूसरे मुकाबले में खेलने वाली चंडीगढ़ (पंजाब) की टीम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण नहीं पहुंच सकी।
इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी शैलेंद्र नाथ नीखरा, नोडल डीपीसी और बीआरसीसी राजेश पटेरिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी छक्कीलाल वंशकार, अनिल तिवारी, बीआरसीसी पृथ्वीपुर एनके अहिरवार, संकुल प्राचार्य जेरोन राजदीप संज्ञा, प्राचार्य जेरोन और बिहारी लाल सूत्रकार प्राचार्य लुहरगुवां ने खेलने वाली दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर पूल.बी के दूसरे मुकाबले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जेरोन महोत्सव संचार का एक प्रभावी मंच है जो आपसी मेल-जोल के साथ ही अपने संदेशों के माध्यम से साक्षरता व शिक्षा के प्रोत्साहन में सक्रिय भूमिका निभाता है। इसके लिए उन्होंने आयोजन समिति को बधाई भी दी। उन्होंने आमजनों से बच्चों को आवश्यक रूप से शिक्षा प्रदान करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन नौनिहालों को शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
न्यू नीलकंठ स्टेडियम को और बेहतर बनाया जाएगा
बाद में दिन में पधारे राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट पालन निगम के उपाध्यक्ष नंदराम कुशवाहा ने खेलने वाली टीमों से मिलने के बाद जेरोन महोत्सव में जनसमूह को अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे महाकुंभ के लिए आयोजन समिति बधाई की पात्र है। उन्होंने पशुधन के बेहतर स्वास्थ और स्वास्थ संबंधी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के हर जिले में पशु चिकित्सा एंबुलेंस की व्यवस्था किया जाना भी प्रस्तावित है। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति की मांग को राज्यशासन के समक्ष रख कर न्यू नीलकंठ स्टेडियम जेरोन को और बेहतर बनवाने का वादा किया।
पूल-बी के दूसरे लीग मैच के मौके पर ही प्रमोद यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर सभी का अभिवादन किया और कहां की जेरोन महोत्सव जैसे मंच ही प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को पहचान दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा होती है, पर खेल भावना सर्वोपरि है।
दिल्ली की टीम ने मऊरानीपुर को 7 विकेट से हराया
पूल-बी के दूसरे लीग मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मऊरानीपुर की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में अपने 10 विकेट के नुकसान पर 105 रनों का स्कोर खड़ा किया। मऊरानीपुर की तरफ से खेलते हुए गौरव शर्मा ने शानदार चार चौके की मदद से 20 गेंदों पर 26 रन बनाए। उनका साथ देते हुए दूसरे बल्लेबाज नवाब ने दो चौकों की मदद से 13 गेंदों पर 17 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से गेंदबाज अंकुश त्यागी ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं दिल्ली की दूसरे तेज गेंदबाज मोहित ने भी 3 ओवर में 16 रन देकर मऊरानीपुर के दो बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। दिल्ली की ओर से 9 अतिरिक्त रन दिए गए और मऊरानीपुर के 2 खिलाडिय़ों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने मात्र 12.5 ओवर में 108 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली के दीपेश बालियान ने आतिशी पारी खेलते हुए 49 रन बनाए। बालियान को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
पूल.बी का दूसरा मैच जीतने वाली दिल्ली की टीम का सामना बुधवार को अंतरराजीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफ ाइनल में पूल.बी के पहले लीग मैच की विजेता कुरुक्षेत्र के साथ होगा। दूसरा सेमीफ ाइनल जीतने वाली टीम गुरुवार 2 फरवरी को फाइनल में झांसी की टीम से भिड़ेगी।