scriptसरकारी स्कूल में शाम होते ही सज जाती है शराबियों की महफि ल | Patrika News
टीकमगढ़

सरकारी स्कूल में शाम होते ही सज जाती है शराबियों की महफि ल

नैनवारी स्कूल मैदान में शराब की बोतले।

टीकमगढ़Feb 16, 2025 / 11:13 am

akhilesh lodhi

नैनवारी स्कूल मैदान में शराब की बोतले।

नैनवारी स्कूल मैदान में शराब की बोतले।

असमाजिक तत्वों के जमावड़े से स्कूली छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानियां

टीकमगढ़. विकासखंड टीकमगढ़ की नैनवारी सरकारी पाठशाला में शाम होते ही शराबियों की महफिल सज जाती है। शराब पीने के बाद शराबी बोतलों को स्कूल मैदान में ही फेंक देते है। इससे छात्र-छात्राओं पर बुरा असर पड़ रहा है। शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राओं ने पंचनाम तैयार करके बुडेरा थाना में दे दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बुडेरा क्षेत्र के नैनवारी गांव के सरकारी स्कूल मैदान में गुरुवार की सुबह शराब की खाली बोतल मिली। जिसका वीडियो बनाकर शिक्षक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वहीं पंचनामा बनाकर पुलिस थाने में दे दिया है। शराबियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग ग्रामीणों के साथ अभिभावको ने की है।
सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक संजीव मिश्रा ने बताया कि स्कूल मैदान में शाम होने के बाद गांव की असामाजिक तत्व पहुंचते है, जहां पर पानी की टंकी का उपयोग करने के बाद जमकर शराब खोरी करते है और शराब पीते है और शराब की खाली बोतले स्कूल में ही फेंक देते है।
उन्होंने बताया कि आए दिन स्कूल में शराब की खाली बोतलें पड़ी मिलती है। सुबह स्कूल आकर देखा तो पानी की टंकी में लगी टोटियां भी टूटी पड़ी है और स्कूल परिसर बड़ी संख्या में शराब की बोतल मिली थी। गांव के लोगों को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दी। गांव के लोगों द्वारा पंचनामा तैयार करके पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिक्षक संजीव मिश्रा ने बताया किकई दिनों से स्कूल में शाम ढलते ही मयखाना बन जाता है और गांव के ही रहने वाले आसमाजिक तत्व शराब खोरी करते है। उन्होंने बताया कि कई बार उन लोगों को समझाया भी गया है। लेकिन सुधार नहीं हुआ है। अभिभावक और शिक्षकों ने बताया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Hindi News / Tikamgarh / सरकारी स्कूल में शाम होते ही सज जाती है शराबियों की महफि ल

ट्रेंडिंग वीडियो