टीकमगढ़। बुधवार सुबह कलेक्टर प्रियंका दास ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसमें सिविल सर्जन से अस्पताल के वार्डो की कमियों को दूर करने की बात कही। परिसर सहित गार्डन और वार्डो में साफ-सफाई रखने की सलाह दी गई।
इस दौरान कलेक्टर दास ने एक्स-रे मशीन का जायजा लिया,एक्स-रे मशीन के कमरे में सुरक्षा के इंतजाम किए जाने के निर्देश दिएगए । एसएनसीयू में नवजात शिशुओं को संक्र मण से बचाने के लिए वार्डमें अधिक साफ-सफ ाई रखने की बात की गई। कलेक्टर ने पोषण पुर्नवास केंद्र में बच्चों को अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर बच्चों के परिजनों से बातचीत की। पोषण पुर्नवास के वार्ड में बच्चों की दी जाने वाली दवाओं को कागज के डिब्बों में न रखकर ट्रे और प्लास्टिक के डिब्बों में रखने की बात नर्सो और वहां मौजूद अधि कारियों से कही।
कलेक्टर ने सर्जिकल वार्ड पहुंचकर वहां ओपीडी में डस्टबीन के साथ ही दवाओं को व्यवस्थित तरीके से रखने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ.ए के तिवारी,सिविल सर्जन आर एस दण्डोतिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पी एल विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डी के दीक्षित, उद्यानिकी उपसंचालक एस एस कुशवाह,पीडब्ल्यूडी एसडीओ इंद्रकुमार शुक्ला,नपा उपयंत्री एस एल त्रिपाठी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।