
International Yoga Day
टीकमगढ़. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित किए गए। टीकमगढ़ जिला मुख्यालय पर जहां मुख्य कार्यक्रम नजरबाग मंदिर प्रांगण में किया गया तो निवाड़ी जिले का मुख्य आयोजन बेतवा नदी के कंचना घाट पर एतिहासिक छतरियों की बीच में किया गया। यहां पर बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी इसमें शामिल हुए।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नजरबाग मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम किया गया। यहां पर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, एसपी रोहित काशवानी सहित तमाम अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र-छात्राएं इस आयोजन में शामिल हुई। यहां पर सभी ने एक साथ भोपाल से प्रसारित कार्यक्रम के अनुसार योग किया।
कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी का कहना था कि भारत की सबसे प्राचीन योग पद्धिति को आज विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर योग दिवस मनाया गया और इसे जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि हम योग को एक दिन के रुप में न मनाते हुए इसे जीवन में उतारे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, विवेक चतुर्वेदी, एएसपी सीताराम, एसडीएम सीपी पटेल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
ओरछा में जुड़े विदेशी
वहीं ओरछा के कंचना घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विदेशी भी शामिल हुए। उन्होंने भी योग की क्रियाओं को बड़ी ही सहजता से किया। अस्ट्रेलिया की लूसी का कहना था कि शरीर को स्वास्थ्य रखने में योग बहुत ही असरकारक है। वह इसे नियमित रूप से करती है। वहीं इस अवसर पर तमाम अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए।
Published on:
22 Jun 2023 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
