
टीकमगढ़. मेडिकल कॉलेज के लिए जो भी आवश्यक अर्हताएं है वह जिला पूरा करता है। लेकिन शासन स्तर पर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जो तैयारियां की जा रही है, उनमें दमोह, खजुराहो एवं सतना लोकसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तरस रहे जिले को यदि यह सौगात मिल सकती है, तो केवल जिले के जनप्रतिनिधियों की इच्छाशक्ति से। यदि वह सब मिलकर जिले के लिए प्रयास करें तभी यह सौगात मिलना संभव है।
इन दिनों पूरे जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर प्रयास किए जा रहे है। युवाओं ने मेडिकल कॉलेज के लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया है और नित नए आंदोलन कर रहे है। लेकिन ऐसे में चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल के अपर सचिव एवं परियोजना संचालक एसएन परमार द्वारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए दमोह, छतरपुर और सतना लोकसभा के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखा है। यहां के कलेक्टरों से अपर सचिव ने मेडीकल कॉलेज के लिए आवश्यक चीजों की जानकारी मांगी है। यह पत्र जिले में मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे युवाओं को शायद थोड़ा निराश भी कर दे।
यह चाहिए मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक अर्हताएं:
अपर सचिव एवं परियोजना संचालक, चिकित्सा शिक्षा विभाग एसएन परमार,
1. न्यूनतम 25 एकड़ शासकीय भूमि जो राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट हो तथा रेलवे स्टेशन/एयर पोर्ट से अधिक दूरी पर न हो। इस भूमि के लिए जलश्रोत भी स्पष्ट किया जाए।
जिले में स्थिति: जिला चिकित्सालय का क्षेत्रफल 11.5 एकड़ है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 538 पर स्वास्थ्य विभाग के लिए 7 एकड़ जमीन आरक्षित है। यहां पर प्रशासन और भी जमीन उपलब्ध करा सकता है।
2. जिला अस्पताल कितनी शय्याओं से युक्त है तथा 300 शय्याओं तक विस्तार होने की क्षमता रखता है या नही।
जिले की स्थिति: वर्तमान में जिला अस्पताल 200 शय्याओं का है। 300 शय्याओं की पूरी क्षमता है। इसके साथ ट्रामा सेंटर और अन्य सुविधाएं भी यहां मुहैया है।
3. वर्ष 2017 में जिला अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी एवं आईपीडी में आने वाले मरीजों की औसत संख्या।
जिले की स्थिति: वर्ष 2017 में जिला अस्पताल में प्रतिदिन औसत 1000 ओडीपी और 150 आपीडी मरीज की संख्या है।
4. चिकित्सकों, पैरामेडीकल एवं नर्सेस के स्वीकृत पदों के विरूद्ध वर्तमान में भरे हुए एवं रिक्त पदों की संख्या।
जिले की स्थिति:
जिले में डॉक्टरों की स्थिति
डॉक्टर स्वीकृत पद पदस्थ
मेडीकल विशेषज्ञ 55 05
मेडीकल ऑफिसर 100 45
संविदा मेडीकल ऑफिसरॅ 10 10
एएनएम रैग्यूलर 212 204
एएनएम संविदा 101 104
स्टॉफ नर्स 70 43
जनप्रतिनिधियों पर दारोमदार: प्रदेश में मेडीकल कॉलेज स्थापित करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से दमोह, खजुराहो और सतना लोकसभा क्षेत्र का चयन कर लिया है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से भी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। वहीं जिले की बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर परेशान युवा इसके लिए आंदोलन चला रहे है। ऐसे में यह दारोमदार अब जिले के जनप्रतिनिधियों पर आ जाता है कि वह जिले के लिए प्रयास करें। क्यों की अपर सचिव एसएन परमार का स्पष्ट कहना है कि इन स्थानों में परिर्वतन होना आसान नही है।
कहते है अधिकारी: यह केन्द्र सरकार द्वारा चयनित किए गए लोकसभा क्षेत्र है। उसी के आधार पर यहां से जानकारियां ली जा रही है। यह प्रारंभिक प्रक्रिया है। लेकिन इन स्थानों में बदलाव होना आसान नही है। सरकार अपने पैमानों पर स्थल चयन करती है।- एसएन परमार, अपर सचिव एवं परियोजना संचालक, चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल।
Published on:
24 Feb 2018 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
