26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी विरोध के बाद दवाब में आए विधायक, मांगी माफी

पृथ्वीपुर विधायक का ऑडियो विवाद, भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
MLA came under pressure after heavy protest, apologized

MLA came under pressure after heavy protest, apologized

टीकमगढ़/निवाड़ी. पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव का ऑडियो वायरल होने के उनके खिलाफ लगातार विरोध बढ़ता जा रहा था। इस विरोध के बाद दवाब में आए विधायक शिशुपाल यादव ने अपना वीडियो जारी कर अहिरवार समाज के लोगों से सार्वजनिक माफी मांगी है। एक दिन पहले तक अपना ऑडियो न होने की बात करने वाले विधायक शिशुपाल ने वीडियो में माना है कि उनकी बात यशपाल से चल रही थी। वहीं मंगलवार को निवाड़ी जिले में तमाम स्थानों पर भीम आर्मी ने उनके खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।


दो दिन पहले पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो में वह यशपाल यादव से बात कर रहे थे। इसमें वह एक जाति विशेष का शब्द उपयोग करते हुए बात करते दिख रहे थे। यह ऑडियो वायरल होने के बाद जहां कांग्रेस ने उन्हें वाणी पर संयम रखने की सलाह दी थी, वहीं मंगलवार को भीम आर्मी उनके विरोध में सड़कों पर उतर आई। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं समाज के लोगों के साथ जमकर प्रदर्शन किया। भीम आर्मी ने निवाड़ी जिला मुख्यालय के साथ ही पृथ्वीपुर तहसील मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आर्मी ने विधायक शिशुपाल यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। निवाड़ी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे ग्वालियर जोन प्रभारी अनिल रवि ने कहा कि एक विधायक को इस प्रकार से एक जाति विशेष के लिए शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए।

उग्र होगा आंदोलन
वहीं पृथ्वीपुर में प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के अध्यक्ष सोनू गौतम ने कहा कि पृथ्वीपुर विधायक द्वारा पूरे समाज का अपमान किया गया है। ऐसे में वह सार्वजनिक रूप से समाज से माफी मांगे। उनका कहना था कि यदि विधायक शिशुपाल यादव माफी नहीं मांगते है तो उनके खिलाफ एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया जाएगा और कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं प्रदर्शन करने वालों में धर्मेन्द्र अहिरवार, संजय सूर्यवंशी, प्रवेंद्र अहिरवार, गोविन्ददास बौद्ध, गनेश अहिरवार, राहुल गौतम, अरविन्द अहिरवार, किशोरीलाल जेवरा, अनिल ऋषिकांत, अरुण किशोरपुरा, शोभाराम, कपिल, पुष्पेंद्र मडिय़ा, रामकृपाल, आनंद दिग्बार सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

विधायक ने मांगी माफी
वहीं इस मामले में विधायक शिशुपाल यादव ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। वायरल हुए ऑडियो को अपना न बताने वाले शिशुपाल यादव ने वीडियो में माना है कि उनकी यशपाल से बात चल रही थी और वह भैंस के संबंध में बात कर यह बता रहे थे कि वह भी यादव समाज के है और उन्हें पता है कि भैंस कितने बजे लगती है। इसके अतिरिक्त किसी भी समाज को आहत करने का उनका कोई मन नहीं था। ऐसे में यदि किसी को भी इस बात से दुख पहुंचा है तो वह माफी मांगते है।