25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

१५ हजार पंप उपभोक्ताओं पर ३० करोड़ से अधिक बिल राशि बकाया

मार्च नजदीक आते ही बिजली कंपनी ने बकायादारों से वसूली शुरू कर दी है। उसके लिए वितरण केंद्र क्षेत्रों में टीमों का गठन किया गया है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक पंप उपभोक्ताओं से शतप्रतिशत ३० करोड रुपए की बकाया राशि वसूलने का लक्ष्य रखा है।

2 min read
Google source verification
More than 55 attachments, tractors and bikes being seized

More than 55 attachments, tractors and bikes being seized


टीकमगढ़. मार्च नजदीक आते ही बिजली कंपनी ने बकायादारों से वसूली शुरू कर दी है। उसके लिए वितरण केंद्र क्षेत्रों में टीमों का गठन किया गया है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक पंप उपभोक्ताओं से शतप्रतिशत ३० करोड रुपए की बकाया राशि वसूलने का लक्ष्य रखा है। अभियान में गति लाने के लिए शिविर के साथ उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।
जिले में १५ हजार के करीब पंप उपभोक्ता टीकमगढ़ संभाग में दर्ज है। उन पर आज तक ३० करोड रुपए से अधिक की बकाया पड़ा हुआ है। अब ऑनलाइन बिल जमा करने को लेकर बिल जमा करने की रफ्तार कम हो गई है। जिसके कारण बिलों की राशि हर महीने बढ़ती जा रही है। हालांकि कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव जाकर उपभोक्ताओं को बिल राशि जमा करने के लिए जागरू क किया जा रहा है।
११ वितरण केंद्रों पर होगी कुर्की कार्रवाई
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि टीकमगढ़ संभाग के११ वितरण केंद्र पर करोड़ों की राशि बकाया पड़ी है। हजार और लाखों के बिल बकायादारों को नोटिस दिए गए है। उन नोटिस में बिल जमा करने का समय दिया गया है। उनके द्वारा उस समय पर बिल जमा नहीं किया जाता है तो उनके यहां कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। उसके लिए जिला स्तर की टीम बनाई गई है।

५५ कु र्कीकी हुई कार्रवाई
जिले में आज तक इस सीजन में ५५ कुर्की कार्रवाई की गई है। बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के ट्रैक्टर, बाइक, कूलर, साइकल के साथ अन्य अचल संपत्ति को जब्त किया जा रहा है। इसके साथ ही वहां पर पहुंचने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का मजदूरी शुल्क वसूल की जा रही है।
इनका कहना
टीकमगढ़ संभाग में पंप उपभोक्ताओं से बिल राशि को वसूलने के लिए टीमों का गठन किया गया है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक शतप्रतिशत बकाया राशि वसूलने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही छह माह और एक साल में बिल जमा करने की जगह हर महीने ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा।
नवीन कुमार, डीई टीकमगढ़।