31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुबंधित वाहन एजेंसी दीपक ट्रेवल्स द्वारा सरकारी कार्य में की जा रही लापरवाही

सीएमएचओ कार्यालय

2 min read
Google source verification
सीएमएचओ कार्यालय

सीएमएचओ कार्यालय

आगामी वर्ष में उसके टेंडर को ब्लैक लिस्ट करने सीएमएचओ को लिखा पत्र

टीकमगढ़. स्वास्थ्य विभाग में दीपक ट्रेवल्स का अनुबंध किया गया था। इसके द्वारा सरकारी कार्यों में लापरवाही की जा रही है। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे है। गुरुवार को पलेरा ब्लॉक में एमएमडीपी के उद्देश्य से भ्रमण करने के लिए जाना था, लेकिन ट्रेवल्स ठेकेदार ने ड्राइवर और वाहन को आधे रास्ते से वापस बुला लिया। जिससे के कारण सरकारी काम प्रभावित हुआ है। मलेरिया विभाग के अधिकारी ने ट्रेवल्स एजेंसी टेंडर को ब्लैक लिस्ट करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखा है।
जिला मलेरिया अधिकारी एचएम रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से अनुबंधित वाहन एजेंसी दीपक ट्रेवल्स द्वारा कार्य किया जा रहा है। लेकिन इस एजेंसी द्वारा अभियान के दौरान लापरवाही की जा रही है। २० जून २०२४ को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए थे। उनका कहना था कि इस अनुबंधित वाहन एजेंसी दीपक ट्रेवल्स द्वारा २२ मई २०२४, ३ जून २०२४,१२ सितंबर २०२४,१८ नवंबर २०२४, २५ नवंबर २०२४, २९ नवंबर २०२४ और २६ दिसंबर २०२४ को वाहन पलेरा के आधे रास्ते से वापस करवा दिया है। इस कार्य से सरकारी प्रभावित हुआ है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि विभाग की वाहन शाखा का अनुबंधित एजेंसी पर नियंत्रण नहीं है। इस लापरवाही के कारण विभाग के कार्य करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस एजेंसी द्वारा विभाग में विगत दो वर्षों से कार्य किया जा रहा है। आने वाले वर्ष २०२५ में भी यही एजेंसी कार्यरत है। विभाग का कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अनुबंधित वाहन एजेंसी वाहन से पलेरा भेजी गई थी टीम
उन्होंने बताया कि २६ दिसंबर गुरुवार को एमएमडीपी के उद्देश्य से विभाग की टीम को पलेरा भ्रमण के लिए पहुंचाई गई थी। लेकिन रास्ते में वाहन एजेंसी दीपक ट्रेवल्स के मालिक सुशील अग्रवाल द्वारा दूरभाष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस कारण से उन्होंने ड्राइवर को वापस बुला लिया। इनके द्वारा ऐसा कार्य पहले भी किया जा चुका है। लेकिन सुधार नहीं किया जा रहा है।
इनका कहना
मामला सामने आया है, अनुबंधित वाहन एजेंसी को समझाइश दे दी गई है। विभाग के कार्यों को कोई रूकावट नहीं आनी चाहिए। मामले की जांच करवाता हूं।
डॉ आरएस रौशन, सीएमएचओ टीकमगढ़।

Story Loader