जिला अस्पताल में स्थापित किया जा किया जा रहा 1000 लीटर का प्लांट
टीकमगढ़. जिला अस्पताल में अब मरीजों एवं उसके परिजनों को आरओ का शुद्ध पानी मिलेगा। अस्पातल प्रबंधन द्वारा परिसर में 1000 लीटर आरओ प्लांट लगाया जा रहा है। यहां पर भोपाल से आए इंजीनियरों ने इसे स्थापित कर दिया है और उसकी टेस्टिंग की जा रही है।
विदित हो कि पूर्व में जिला अस्पताल में मरीजों एवं परिजनों के लिए वाटर कूलर स्थापित किए गए थे। कुछ दिन पूर्व प्रबंधन द्वारा महिला प्रसूती वार्ड, बच्चा वार्ड में आरओ लगवाए गए थे। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने वाले तमाम मरीजों एवं उनके परिजनों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में परिजन परेशान होते थे। यह परेशानी गर्मियों के दिनों में सबसे अधिक होती थी। ऐसे में प्रबंधन ने अब यहां पर 1000 लीटर का आरओ प्लांट लगवाया है।
सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला ने बताया कि मांग पर शासन द्वारा भोपाल से प्लांट भेजा गया है। उनका कहना है कि इस आरओ का वाटर कूलर से कनेक्शन किया जाएगा और हर समय शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इसकी क्षमता 1000 लीटर की है। सोमवार को भोपाल से आए इंजीनियर इस प्लांट को पूरे दिन सेट करते रहे। आरओ पूरी तरह से काम करें इसके लिए इसे दो दिनों से लगातार चलाया जा रहा है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में पेयजल की व्यवस्था देखने वाले कर्मचारियों को इस प्लांट को चलाने की पूरी जानकारी दी जा रही है।
700 से 1000 ओपीडी
विदित हो कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 700 से 1 हजार मरीज दिखाने आते है। वहीं यहां पर 300 से अधिक मरीजों को भर्ती किया जाता है। ऐसे में यहां पर प्रतिदिन बड़ी मात्रा में पानी की जरूरत होती है। ऐसे में जिला अस्पताल के वर्तमान के संसाधन पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहे थे। कुछेक समाजसेवी संस्थाओं द्वारा यहां पर मटकों की व्यवस्था भी की गई थी, लेकिन गर्मियों में यह भी पर्याप्त नहीं थी। सिविल सर्जन डॉ शुक्ला का कहना था कि इस प्लांट के लगने के बाद से अब पानी की परेशानी का स्थाई समाधान हो जाएगा।