
Oxygen plant will reach Jatara by late night
टीकमगढ़. जिला अस्पताल के बाद अब प्रशासन जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सिविल अस्पताल के रुप में विकसित करने के लिए काम कर रहा है। ऐसे में जतारा में जहां जिले का दूसरा ऑक्सीजन प्लांट रविवार की देर रात तक पहुंचने की उम्मीद थी वहीं आज से यहां पर ब्लड बैंक भी शुरू कर दिया जाएगा।
जतारा एसडीएम सौरभ सोनवणे ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित होने वाला ऑक्सीन प्लांट इंदौर से निकल आया था। उसके देर रात जतारा पहुंचने की संभावना थी। साथ ही सोमवार को ही यहां पर उसकी फिटिंग करने के लिए इंजीनियरों की टीम के पहुंचने का अंदेशा है। एसडीएम सोनवणे ने बताया कि यह प्लांट 330 लीटर क्षमता का है। इस प्लांट से 33 बैड पर 10 लीटर प्रतिमिनिट से ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। इस प्लांट के स्थापित होने के बाद से अब यहां पर ऑक्सीजन की परेशानी नहीं होगी। विदित हो कि कोविड की दूसरी लहर में ही जतारा के हर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर ऑक्सीजन कंसंटे्रटर पहले ही पहुंचाए जा चुके हैै।
शुरू होगा ब्लड बैंक
वहीं एसडीएम सोनवणे ने बताया कि आज ही यहां पर ब्लड बैंक भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से स्वीकृति मिल गई है। विदित हो कि जतारा में ब्लड बैंक के लिए पहले ही मशीन आ चुकी थी, लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति के लिए मामला अटका था, इसे एसडीएम ने पूरा कर लिया है। उनका कहना है कि अब जल्द ही यहां पर ब्लड डोनेट के कैंप आयोजित कर स्टोरेज शुरू किया जाएगा।
शुरू होंगे ऑपरेशन
एसडीएम सोनवणे ने बताया कि जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगभग जिले की लगभग 30 प्रतिशत आवादी आश्रित है। ऐसे में यहां पर सुविधाएं बढ़ाने जाने से जिला अस्पताल का बोझ कम होगा। उनका कहना है कि यहां पर अब नॉर्मल ऑपरेशन शुरू किए जाएंगे। ताकि इन चीजों के लिए लोगों को अनावश्यक रूप से टीकमगढ़ न भागना पड़े। उनका कहना था कि इसके लिए धीरे-धीरे व्यवस्थाएं बनाई जाएगी। फिलहार कुछ दिनों तक जिला अस्पताल से सर्जन के दिन फिक्स कर यहां पर काम किया जाएगा। साथ ही यहां के नर्सिंग स्टॉफ आदि को जिला अस्पताल भेजकर इस काम के लिए ट्रेंड किया जाएगा। विदित हो कि एसडीएम सोनवणे द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काफी प्रयास किए जा रहे है। सोनवणे खुद एमबीबीएस डॉक्टर होने के कारण जिले को उनकी इस विशेषता का खासा लाभ मिलता दिख रहा है।
Published on:
29 Jun 2021 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
