मनरेगा के निर्माण कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिए मोबाइल ऐप एनएमएमएस के माध्यम से दिन में दो बार श्रमिकों की हाजिरी जियोटैग करके फोटो अपलोड की जाएगी। यह आदेश केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।
टीकमगढ़. मनरेगा के निर्माण कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिए मोबाइल ऐप एनएमएमएस के माध्यम से दिन में दो बार श्रमिकों की हाजिरी जियोटैग करके फोटो अपलोड की जाएगी। यह आदेश केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। जिसका पालन जनवरी से किया जाएगा। विभिन्न ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यो में होने वाले फर्जीवाडे को रोका जाएगा।
मनरेगा के निर्माण कार्या में काम कर रहे मजदूरों की हाजिरी नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम से दर्ज की जाएगी। यह हाजिरी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के माध्यम से की जाएगी। जिसकी निगरानी जनपद पंचायत और जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा रखी जाएगी। लापरवाह कर्मचारियों पर वरिष्ट अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
निर्माण कार्यो के फर्जीवाडे पर लगेगी लगाम
जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मजदूरों के निर्माण कार्य मशीनों से कराए गए है। जिनकी शिकायत जनपद पंचायत के साथ जिला पंचायत में दर्ज की गई है। उनके खिलाफ जांच टीमें तैनात की गई और कार्रवाई प्रस्तावित की गई। इस प्रकार के कार्यो को रोकने के लिए दिन में दो बार ऐप के माध्यम से मजूदरों की फोटो को कार्यस्थल से ही पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
ऑफलाइन दर्ज नहीं होगी मजदूरी
जिले में ३२४ ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य चलाए जा रहे है। ३१ दिसम्बर तक ऑफलाइन मजदूरों की हाजिरी दर्ज की जाएगी। १ जनवरी से १ लाख ३० हजार ४९९ जॉब कार्डधारियों की हाजिरी ऑनलाइन दर्जं की जाएगी। रोजगार सहायक द्वारा दिन में दो बार मौके पर जाकर फोटो अपलोड की जाएगी। जिससे फर्जीवाडे पर रोक लगाई जाएगी।
फैक्ट फाइल
जिले की ग्राम पंचायतें -३२४
जिले के ग्राम -५७६
जिले में जॉव कार्ड -१३०४९९
जिले में मजदूर - २५४१६०
ब्लॉक पंचायत, ग्राम, जॉब कार्ड, सक्रिय जॉब कार्ड, श्रमिक, सक्रिय श्रमिक
टीकमगढ़ ८० १३९ २५०७० १९८६५ ४८७०५ ३१२९२
बल्देवगढ़ ८० १७४ २९७८२ २५६०८ ६१९१२ ४६३७०
पलेरा ७१ १०१ २९७७५ २३९९८ ५६७५७ ३८१४८
जतारा ९३ १६२ ४५८७२ ३८३१५ ८६७८६ ६४८०६
इनका कहना
मनरेगा के निर्माण कार्यो में पारदर्शित रखी जाएगी। श्रमिकों का काम श्रमिकों से ही कराया जाएगा। इसके लिए नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम जनवरी से शुरू हो जाएगा। यह निर्देश केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए है।
सिद्धार्थ जैन, सीइओ जिला पंचायत टीकमगढ़।