15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार दूसरी बार बने अध्यक्ष रघुवीर सिंह तोमर, एक पक्षीय दिखा मुकाबला

.जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन में अध्यक्ष के पद को लेकर कयास लगाए जा हे थे कि इस बार मुकाबला तगड़ा होगा। लेकिन मंगलवार को मतगणना के बाद जो परिणाम सामन

2 min read
Google source verification
लगातार दूसरी बार बने अध्यक्ष रघुवीर सिंह तोमर, एक पक्षीय दिखा मुकाबला

President of Selected Bar Association

टीकमगढ़.जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन में अध्यक्ष के पद को लेकर कयास लगाए जा हे थे कि इस बार मुकाबला तगड़ा होगा। लेकिन मंगलवार को मतगणना के बाद जो परिणाम सामने आए, उसमें मुकाबला एक तरफा दिखाईदिया और वर्तमान अध्यक्ष रघुवीर सिंह तोमर को एक बार फिर से बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी केके भट्ट को 115 वोटों से परास्त किया।
मंगलवार को जिला न्यायालय में दिन भर गहमागहमी भरा रहा। बार एसोसिएशन के चुनाव होने के कारण हर किसी का ध्यान न्यायालय पर लगा हुआ था। बार एसोसिएशन के महात्वपूर्ण चुनाव में जहां सभी अभिभाषक पूरी तरह से रंगे हुए थे, वहीं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का भी इस पर पूरा ध्यान लगा हुआ था। हर कोईहर पल इसके रूझान जानने के लिए आतुर दिखाई दे रहा था। मंगलवार को सुबह 11 बजे से बार एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारियों के लिए मतदान प्रारंभ हो गया था। यह मतदान दोपहर 3 बजे तक चला। इसके बाद 4 बजे से मतगणना प्रारंभ की गई।
तोमर बने अध्यक्ष: इस बार अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष रघुवीर सिंह तोमर के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता केके भट्ट मैदान में थे। केवल दो प्रत्याशियों के मैदान में होने से यह चुनाव आमने-सामने काथा। हर किसी को लग रहा था कि मुकाबला कांटे का होगा। लेकिन मतगणना प्रारंभ होने के साथ ही हर चरण के बाद स्पष्ट होता जा रहा था कि चुनाव एक तरफा हो गया है। इस चुनाव में 239 मतों के साथ रघुवीर सिंह तोमर को दोबार बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। तोमर लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने है। वहीं केके भट्ट को 124 मत मिले।

अखलेश बने उपाध्यक्ष: वहीं अखलेश नापित को उपाध्यक्ष चुना गया। अखिलेश को 18 0 मत मिले। उनके नजदीकी उम्मीदवार राजेन्द्र प्रसाद शर्मा को 103, राकेश यादव को 8 0 मत मिले। सचिव पद पर 214 मतों के साथ प्रभात खरे विजयी हुए। जबकि अजीज कुरैशी को 38 एवं संदीप कुमार रिछारिया को 102 मत प्राप्त हुए। सह सचिव पद पर 18 1 मतों के साथ अरूण गुप्ता विजयी हुए। उनके प्रतिद्वंदी वीर सिंह बुंदेला को 177 मत मिले। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के पद पर ऋतुराज नायक, दीपक कुशवाहा, विनोद कुमार पाठक, शाहिद खान एवं श्रीराम वंशकार को चुना गया।
इस समाचार के साथ टीकेएम 17012018 -11 एवं 25 फोटो है।
कैप्सन: टीकमगढ़। मतदान करते हुए अभिभाषक।
कैप्सन: टीकमगढ़। जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ रघुवीर सिंह तोमर।