16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवानिवृत्ति पर हुआ सम्मान, कर्मचारी भावुक

शासकीय सेवा करने वाले गोस्वामी का हुआ सम्मान

2 min read
Google source verification
Respect on retirement Emotional Emotional

Respect on retirement Emotional Emotional

टीकमगढ़..भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त हुए अनिल प्रकाश गोस्वामी के लिए देव आस्था पुस्तकालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम हरिविष्णु अवस्थी अध्यक्षता, कपूरचंद्र घुवारा के मुख्य आतिथ्य तथा राजेन्द्र अध्वर्यु, प्रशांत शुक्ल, तरूण अग्रवाल एवं गिरीश तैलंग के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।


कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने बताया कि गोस्वामी ने शासकीय सेवा में रह कर भी 17 वर्ष तक मौन व्रत की साधना की। इसके बाद भी उनका काम प्रभावित नहीं और वह लगातार जनसेवा में लगे रहे।

इस अवसर पर राजेन्द्र अध्वर्यु ने कहा कि समाज के लिए लड़ नहीं सकते तो लिखो, लिख नहीं सकते तो बोलो, बोल नहीं सकते तो साथ दो और साथ भी नहीं दे सकते तो जो लिख बोल और लड़ रहे हों उनका सहयोग करें।

कपूरचंद्र घुवारा ने कहा कि आज काव्य पाठ में सच्चाई और ईमानदारी की आवाज सुनाई दी वरना काव्य पाठ तो केवल राग के साथ मिया मि_ू की चाल चल रहा है। हरि विष्णु अवस्थी ने कहा कि देव आस्था पुस्तकालय बधाई का पात्र है।

जिसके द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। प्रशांत शुक्ला, तरूण अग्रवाल, संतोष कठैल ने कहा कि आज समाज में धैर्य के साथ कर्म भी जरूरी है। सम्मान समारोह के अवसर पर अनिल प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि आज समाज में हर कोई केवल चाहता है परंतु अपने करने से किसी को कोई मतलब नहीं है।

साधना के साथ मानव जीवन जीने का मजा ही कुछ और है। जीवन तो पशु भी जीते हैं, उन्हें भी चारा खाने को मिल जाता है। कार्यकम की आयोजक प्रियंका घुवारा ने कहा कि अंधकार से लडऩा है तो चिंगारी का साथ चाहिए।

कार्यक्रम में पवन घुवारा, सुधा खरे, वीरेन्द्र चंसौरिया, तरूण अग्रवाल दीनदयाल तिवारी, प्रियंका अजीत श्रीवास्तव, प्रभु राय, कैलाश शुक्ला, नारायण सोनी, निधि जैन सहित कई लोग मौजूद रहे।