18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board- गणित के पेपर में सामने आई गंभीर अनियमितताएं- देखें वीडियो

- कहीं अधूरा पहुंचा, तो कुछ स्थानों पर कम पेपर पहुंचे

2 min read
Google source verification
In class 8th students got incomplete maths paper

,,In class 8th students got incomplete maths paper

टीकमगढ़ / दिगौड़ा। आज एक बार फिर कक्षा 8वीं के गणित के पेपर में गंभीर लापरवाहियां देखने को मिली हैं। कुछ स्थानों पर जहां पूरा पेपर नहीं पहुंचा तो वहीं कुछ स्थानों पर कम पेपर पहुंचने की शिकायतें भी सामने आई हैं। अधूरा पेपर पहुंचने के चलते अनेक छात्रों का पूरा पेपर हल करने से गया है। वहीं इस मामले में विभाग के अधिकारी राज्य शिक्षा केंद्र से पेपर आने की बात कह अपनी जिम्मेदारी से बचते दिख रहे हैं।

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 8वीं एवं 5वीं के पेपर को निरस्त कर 15 अप्रेल को कराने के निर्देश दिए थे। शनिवार को आयोजित इस पेपर में अनेक स्थानों पर तमाम प्रकार की लापरवाहियां देखने को मिली है। दिगौड़ा के हायर सेकेण्डरी स्कूल में जहां हिंदी माध्यम के आधे-अधूरे पेपर पहुंचे तो अंग्रेजी माध्यम का पेपर ही नहीं पहुंचा।

छात्रों ने बताया कि हिंदी माध्यम के गणित के पेपर में ऊपर का और पीछे का पेज ही नहीं था। ऐसे में छात्र यह सवाल हल नहीं कर सके है। वहीं अंग्रेजी माध्यम का पेपर न आने पर छात्र पूरे समय यूं ही बैठे रहे। वहीं पेपर न पहुंचने पर शिक्षकों ने इन छात्रों को बाहर भी नहीं आने दिया। वहीं जतारा ब्लॉक के बम्हौरी एवं जतारा प्रोपर में कम पेपर पहुंचने की शिकायतें सामने आई है।

फोटो कॉपी कराकर दिए पेपर
बताया जा रहा है कि दिगौड़ा में शिक्षकों द्वारा छात्रों को पहले और अंतिम पेज की फोटो कॉपी कराकर पेपर उलब्ध कराए गए। लेकिन यहां पर हिंदी माध्यम के 390 छात्र होने से इसमें काफी समय लगा और बच्चों को समय से पेपर उपलब्ध नहीं हो सके। ऐसे में अनेक छात्र पूरा पेपर हल नहीं कर सके है। वहीं पेपर समाप्त होने के बाद छात्रों ने अपनी यह परेशानियां बताई। इस पर उनके अभिभावकों ने भी दोबारा पेपर कराने की मांग की है।

राज्य शिक्षा केंद्र से आए पेपर
कक्षा 8वीं की बोर्ड जैसी परीक्षा में यह लापरवाही होने पर अधिकारी राज्य शिक्षा केंद्र से पेपर आने की बात कह रहे है। जतारा बीआरसी महिपाल सिंह ने बताया कि जहां पर पेपर कम पहुंचे तो वहां पर दूसरे स्थानों से जहां ज्यादा पेपर पहुंचे थे, मंगा कर छात्रों को दिए गए है। उनका कहना था कि यह पेपर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा भोपाल से सागर और सागर से टीकमगढ़ भेजे गए थे। वहीं से हर केंद्र पर छात्र संख्या के मान से पेपर भेजे गए थे। केंरद पर पेपर का बंडल खुलने और उनका वितरण होने के बाद यह समस्या सामने आई थी। वहीं उनका कहना था कि दिगौड़ा में अधूरे पहुंचे पेपर की उनके पास जानकारी नहीं है।

अधिकारी को लिखा पत्र
वहीं इस मामले में दिगौड़ा हायर सेकेण्डरी के केंद्राध्यक्ष वीडी पुष्पकार का कहना है कि अधूरे पेपर पहुंचने पर उन्होंने फोटो कॉपी कराकर छात्रों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया था। उनका कहना है कि वह इसकी पूरी जानकारी अधिकारियों को दे लिखित रूप से दे रहे है। वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति खरे से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और डीपीसी प्रकाश नायक

भोपाल में पेपर सोशल मीडिया पर लीक होने की खबर-
वहीं भोपाल में भी 8वीं के पेपर को लेकर अनेक बातें सामने आ रही हैं। जिनमें बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेपर फिर लीक हुए हैं। बताया जा रहा है कि 8वीं बोर्ड गणित का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जो टेलीग्राम पर सामने आया। वहीं बोर्ड ने पेपर लीक से इंकार कर दिया है।