17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महलों के तिलिस्म वाली इस जगह होगी बुंदेली फिल्म की शूटिंग

मंदाकिनी की कहानी दिव्यांग महिलाओं के शोषण से उपजी परिस्थिति के इर्द गिर्द घूमती

2 min read
Google source verification
Shooting of Mandakini in Orchha

Shooting of Mandakini in Orchha

टीकमगढ़/ओरछा. भगवान राम की नगरी ओरछा के प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक इमारतों के बीच बेतवा और जामनी का मनोरम वातावरण फिल्मी दुनियां को बहुत रास आ रहा है। जिसके चलते वॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्मों के साथ ही विज्ञापनों में भी ओरछा का सौंदर्य देखा जा सकता है। जल्द ही पर्यटन नगरी में एक और फिल्म मंदाकिनी की शूटिंग शुरू होने वाली है।
पर्यटन नगरी पहुुंची फिल्म यूनिट ने शूटिंग के लिए वेतबा किनारे, छतरियां, शीश महल, राजामहल के साथ ही ओरछा के जंगलों में संभावित स्थानों की खोज की । इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर संजय साक्षी, हीरोइन विभा सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर करिश्मा, अजय दुबे, सहायक निर्माता हार्दिक कृष्णवंशी और डॉ. राजेंद्र यादव मौजूद रहे। फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय साक्षी का कहना था कि फिल्म में बुन्देलखण्ड के कलाकार भी अपनी कला दिखाएंगे। इसमें लगभग 30 प्रतिशत बुन्देली भाषा में डायलॉग का उपयोग भी किया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म रिलीज होने के पहले इसे अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में भेजा जाएगा। फिल्म को जुलाई माह में रिलीज किए जाने की योजना है। उनका कहना था कि मंदाकिनी की कहानी दिव्यांग महिलाओं के शोषण से उपजी परिस्थिति के इर्द गिर्द घूमती है। महिला प्रधान फिल्म का 11 नवम्बर 2017 को शुभारंभ प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे । डायरेक्टर संजय साक्षी का कहना था कि ओरछा के कई स्थान बेहद लुभावने है। इस क्षेत्र में फिल्म के लिए अपार संभावनाएं है।
गौरतलब है कि ओरछा पहले भी बड़े बजट की फिल्मे शूट हो चुकी हैं। इसके अलावा ओरछा से लगे झांसी, तालवेहट क्षेत्र में फिल्मों के सेट लग चुके हैं। सबसे ज्यादा फिल्म ओरछा जमडार व बेतवा के तलहटी क्षेत्र व जंगलों में फिल्माई गई हैं। यहां फिल्माई गई फिल्म हिट भी हुई हैं। जिससे ओरछा क्षेत्र अब फिल्मकारों के लिए लुभा रहा है, और लगातार यहां पर फिल्मों का फिल्मांकन किया जा रहा है।