30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिसंबर को केंद्र सरकारी की राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति की आयोजित होगी परीक्षा

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति का परीक्षा केंद्र

2 min read
Google source verification
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति का परीक्षा केंद्र

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति का परीक्षा केंद्र

एक हजार महीने की छात्रवृत्ति पाने १४ परीक्षा केंद्रों पर बैठेंगे २७९४ छात्र-छात्राएं

टीकमगढ़. केंद्र सरकारी द्वारा संचालित की जाने वाली राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएसएस) परीक्षा एक दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कक्षा ८ वीं के छात्रों को शामिल होंगे। जिले के १४ परीक्षा केंद्रों पर २७९४ छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा। पास होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रत्येक महीने एक हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे। यह छात्रवृत्ति कक्षा १२ वीं तक मिलेंगी। इस परीक्षा में निजी स्कूलों के छात्रों को शामिल नहीं किया जाएगा।
शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8 वीं के छात्र-छात्राओं की राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएसएस) परीक्षा आगामी 1 दिसंबर को आयोजित होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने व मेरिट सूची में शामिल होने वाले छात्रोंं को आगामी कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं में केंद्र सरकार प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के रूप में प्रत्येक महीना एक हजार रुपए देगी। इसके लिए शासन स्तर से कुछ मापदंड भी निर्धारित की गई है। बताया गया कि इस परीक्षा में सिर्फ सरकारी स्कूलों के छात्रों को शामिल किया गया है।

अशासकीय और आवासीय विद्यालयों को नहीं मिलेगा लाभ
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति का लाभ निजी व आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नहीं दिया जाता है। इसके अलावा इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने व मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं में से उन्हीं को इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा जो आगे की पढ़ाई के लिए शासकीय विद्यालयों में प्रवेश लें और कक्षा 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं और 12 वीं की पढ़ाई वहीं से करें। इस परीक्षा में जिले के सभी शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। शिक्षा विभाग से जरूरी गाइड लाइन व निर्देश जारी किए गए है।

१४ केंद्रों पर होगी राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति की परीक्षा
जिले में एक दिसंबर को राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति की परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए १४ केंद्र बनाए गए है। उन केंद्रों की तैयारियों जिला, विकासखंड, संकुल केंद्र, जनशिक्षा केंद्र द्वारा की जा रही है। नकल को रोकने के लिए जिला स्तर और विकासखंड स्तर की टीम को बनाया गया है।

इन परीक्षाओं में यह बैठेंगे छात्र
बताया गया कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकमगढ़ में १९४, शाउमा उत्कूष्ठ विद्यालय क्रमांक एक टीकमगढ़ में २३२, बहु उदेउ मा विद्यालय क्रमांक दो टीकमगढ़़ में ३६२, शा मॉडल उमा विद्यालय टीकमगढ़ में १४५, शासकीय मॉडल उमा विद्यालय बल्देवगढ़ में ५१, शासकीय बालक उमा विद्यालय बल्देगवढ़ में १०४, शासकीय कन्या उमा विद्यालय बल्देवगढ़ में ५२, शासकीय बालक उमा विद्यालय खरगापुर में २७४, शासकीय बालक उमा विद्यालय जतारा में २, शासकीय मॉडल उमा विद्यालय जतारा २३२, शासकीय कन्या उमा विद्यालय जतारा में ११७, शासकीय बालक उमा विद्यालय पलेरा में ३५६, शासकीय मॉडल उमा विद्यालय पलेरा में ४९३ और शासकीय कन्या उमा विद्यालय पलेरा में १८० कक्षा ८ वीं के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा।
इनका कहना
ाष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन एक दिसंबर होगा। इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को प्रत्येक महीना एक हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाएगा। परीक्षा की तैयारियां विभाग द्वारा की जा रही है।
पीआर त्रिपाठी, डीपीसी सर्वशिक्षा अधिकारी टीकमगढ़।

Story Loader