17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीकमगढ़ में पिछले वर्ष के मुकाबले 5 डिग्री ज्यादा तप रहा जिला

गर्मी ने किया परेशान, 43 डिग्री की ओर बढ़ रहा तापमान

2 min read
Google source verification
The heat disturbed, the temperature rising towards 43 degrees

The heat disturbed, the temperature rising towards 43 degrees

टीकमगढ़. इस वर्ष गर्मी सारे रेकार्ड तोड़ते दिख रही है। आमल यह है कि अप्रैल के माह में ही लोग सुबह 11 बजे के बाद घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। पिछले तीन दिनों से दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री से अधिक होने से लोगों को खासी गर्मी का अहसास हो रहा है।


अप्रैल माह ने पिछले वर्ष का न केवल रेकार्ड तोड़ दिया है, बल्कि पिछले वर्ष की तुलना में तापमान 3 से 5 डिग्री अधिक बना हुआ है। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 42.5 तो न्यूतनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछले वर्ष यह 37 एवं 21.5 डिग्री दर्ज किया गया था। पारे में चल रही इस तेजी से लोगों का दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं शाम के समय भी लोगों को अभी से गर्म हवाएं सहन करनी पड़ रही है। रात 9 बजे के बाद ही लोगों को मौसम में राहत मिलती दिख रही है।

न्यूनतम में आया उछाल
सोमवार को रात के न्यूनतम पारे में जमकर उछाल देखा गया। रात का पारा 1.6 अंक की बढ़त के साथ 25 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि पिछले वर्ष यह तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया था। ऐसे में इस बार गर्मी पिछले वर्ष की तुलना में काफी तेज बनी हुई है। मौसम विभाग ने आगे भी तापमान में वृद्धि दर्ज किए जाने की संभावना जताई है। तेज गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपना लू से बचाव करने की एडवाइजरी जारी की है। विदित हो कि इस बार गर्मी तमाम पुराने रेकार्ड तोड़ते दिख रही है।


पिछले दो वर्षों का तुलनात्मक तापमान
दिनांक इस वर्ष 2022 गत वर्ष 2021
7 अप्रैल 42.5 25.0 37.0 21.5
8 अप्रैल 42.6 23.4 37.4 21.4
9 अप्रैल 42.2 23.0 38.0 24.0
10 अप्रैल 42.0 21.6 39.0 23.6
11 अप्रैल 41.0 21.4 40.0 24.0