
The murder was done for not lending 5 thousand rupees
टीकमगढ़. जतारा थाने के ग्राम कंदवा में हुई हत्या और बम्हौरीकलां थाना क्षेत्र के ग्राम सिमराखुर्द में व्यापारी के यहां हुई 12 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नवागत पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने मीडिया के सामने इन दोनों घटनाओं का खुलासा किया। विदित हो कि नवागत पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर से गंभीर अपराधों को लेकर मीडिया के सामने खुलासा करना शुरू किया। पिछले तीन सालों में यह पहला खुलासा था।
शुक्रवार को एसपी रोहित काशवानी ने पुलिस कंट्रोल रूम में जतारा थाने के ग्राम कंदवा में हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया। गुरुवार को अज्ञात आरोपी द्वारा कंदवा निवासी गोविंददास पटेरिया 70 वर्ष की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी। एसपी काशवानी ने बताया कि इस घटना को लेकर जतारा पुलिस को निर्देश दिए गए थे, वहीं मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ ही एफएसएल अधिकारियों से विवेचना कराई गई थी। इस अंधे कत्ल को पुलिस ने चुनौती के रुप में लेते हुए गांव में तमाम लोगों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि गोविंददास पटेरिया द्वारा लेन-देन का काम करने की जानकारी होने पर सबसे पहले शक इसी बात को लेकर गया था। ऐसे में गोविंददास से उधार लेने वालों की सूची तैयार की गई। वहीं गांव में तमाम स्तर पर प्रयास करने पर पता चला कि गांव के ही भीम रैकवार ने गोविंददास से रुपए उधार मांगे थे और उन्होंने देने से मना कर दिया था।
ऐसे में पुलिस ने शक के आधार पर सबसे पहले भीम को ही हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। इस पर भीम टूट गया और उसने गोविंददास की हत्या करने का जुर्म कुबूल कर लिया। भीम ने पुलिस को बताया कि रुपयों की जरूरत होने पर उसने किसी को अपना मोबाइल देकर 3 हजार रुपए उधार लिए थे। मोबाइल उठाने और रुपए चुकाने के लिए वह गोविंददास के पास रुपए उधार लेने आया, तो उन्होंने मना कर दिया। उसने कई बार गोविंददास से रुपए उधार लेने का प्रयास किया, लेकिन वह राजी नहीं हुए। ऐसे में वह बुधवार की रात को उनके खेत पर पहुुंचा और यहीं पर विवाद होने पर उसने उनके कमरे में रखी कुल्हाड़ी से उन पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने भीम के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
कर्मचारी निकाला चोर
वहीं पुलिस ने बम्हौरीकलां थाने के ग्राम सिमराखुर्द में व्यापारी नरेंद्र साहू के घर पर हुई चोरी का भी खुलासा कर दिया है। एसपी काशवानी ने बताया कि नरेंद्र साहू किराने की थोक दुकान का संचालन करता है। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपी उसके घर से सोने-चांदी के 2 लाख रुपए के जेवरात एवं 98 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरी की घटना का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया और महज 12 घंटे में ही व्यापारी के कर्मचारी पुष्पेंद्र राजपूत 26 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि कर्मचारी पुष्पेंद्र राजपूत ने ही उसके घर में चोरी की थी। पुष्पेंद्र को पूरी जानकारी होने पर मौका देखकर उसने हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने पुष्पेंद्र के पास चोरी किए गए सोने-चांदी के तमाम जेवरात एवं पूरे रुपए बरामद कर लिए है।
बदली दिख रही पुलिस की कार्यप्रणाली
नवागत एसपी काशवानी के आने के बाद से पुलिस भी बदली दिख रही है। 2 साल 8 माह बाद जहां एसपी द्वारा इस प्रकार के मामलों का मीडिया के सामने खुलासा किया जा रहा है तो पुलिस चोरी जैसे मामले भी गंभीरता से ले रही है। विदित हो कि जिले के विभिन्न थानों सहित जिला मुख्यालय पर भी चोरी की अनगिनत घटनाओं में आज तक खुलासा नहीं हो सका है।
Published on:
31 Mar 2023 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
