सूखे दिखाई दे रहे बस स्टैंड के नल
समाधान के नाम पर सिर्फ आवासन, सिर्फ दो महीने के लिए होती है पेयजल व्यवस्था
टीकमगढ़. नया बस स्टैंड की पेयजल व्यवस्था सालों से बिगड़ी पड़ी है। इसके समाधान के लिए नगरीय प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति ही करता आ रहा है। जबकि स्थाई समाधान के लिए नपा की बैठक, निरीक्षण के दौरान चर्चा की गई है। इसके बावजूद इस कठोर समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। सबसे अधिक कठिनाइयां दूर दराज से आने वाले यात्रियों को होती है। जो टीकमगढ़ के बारे में अनजान है।
नया बस स्टैंड का शुभारंभ वर्ष २००८ के करीब किया गया था। एक साल तक नया बस स्टैंड पर पेयजल की पूर्ति करने टंकी, हैंडपंप और अन्य साधनों से होता रहा। उसके बाद दोनों पानी की टंकियां और हैंडपंप ध्वस्त हो गया है। मई और जून के बाद दस महीनों तक पेयजल की खोजबीन करते यात्री दिखाई देते है। लेकिन जिम्मेदारों ने स्थाई समाधान नहीं किया है। जिसके कारण बस स्टैंड और यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
पानी के मटके रखना हुए शुरू, मटके का पानी दस रुपए और दुकान की बीस रुपए बोतल
नया बस स्टैंड पर पानी के मटके रखना शुरू हो गए है। दो स्थानों पर रखे मटके वाले दस रुपए बोतल बेच रहे है। बड़ामलहरा निवासी आलोक असाटी और पुरुषोत्तम कुशवाहा ने बताया कि जबसे यहां बस स्टैंड बना है, तब से पेयजल की स्थाई व्यवस्था नहीं है। मटके वाले दस रुपए बोतल और दुकान वाले २० रुपए बोतल पानी बेच रहे है। इतना समय नहीं कि पानी पीने के लिए ज्यादा दूरी पर जाएं।
एक जगह टूटे तो दूसरे जगह के सूखे नल
मऊरानीपुर निवासी संतोष यादव, भूपेंद्र कोरी ने बताया कि महाशिवरात्रि त्योहार को लेकर कु ण्डेश्वर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए बस के माध्यम से आया हूं। यात्री प्रतीक्षालय के पास बना पेयजल स्थान के नल टूटे है और मुख्य द्वार पर लगे नल सूखे पड़े है। एक हैंडपंप बाहर की ओर लगा है, उसमें यात्री बस स्टाप और दुकानदार डिब्बों को भरने के लिए लाइन लगाए है।
हजारों की संख्या में आ रहे यात्री
नया बस स्टैंड से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री विभिन्न स्थानों की ओर यात्रा करते है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि सालों पुराना बस स्टैंड होने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की स्थाई पेयजल की व्यवस्था यात्रियों के लिए नहीं है। हालांकि कई बार शहर के लोगों द्वारा बस स्टैंड में पेयजल की व्यवस्था करने की चर्चा जिम्मेदारों से की है। इसके बावजूद जिम्मेदारों ने स्थाई समाधान नहीं किया है।
इनका कहना
स्थाई व्यवस्था के लिए नपा द्वारा समाधान किया जाएगा। कुछ दिनों बाद पानी की टंकी भरी जाएगी और नए नलों को लगाया जाएगा। ज्यादा गर्मी पडऩे पर प्याऊ रखी जाएगी।
अनिल श्रीवास्तव, जल प्रदाय अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।