
The villagers demanded an inquiry into the matter
टीकमगढ़. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना में ठेकेदार मनमानी से बाज नहीं आ रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना पर जिम्मेदार ही पलीता लगाने पर तुले हुए हैं। ग्राम पंचायत बम्हौरीकलां में नल जल योजना का निर्माण कार्य चल रहा है। गांव की गलियों में सडक़ तोडक़र पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार के द्वारा 8 और 10 इंच की पाइप डालने के बजाय महज तीन से चार इंच की पाइप बिछाई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन-चार इंच की पाइप की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है। जनसंख्या के आधार पर गांव में मोटी पाइप लाइन डालनी चाहिए लेकिन पतले पाइप लाइन डाले जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में कैसे लोगों के घरों तक पानी पहुंचेगा, यह सवाल एक-दूसरे से उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस मामले में पीएचई विभाग के अधिकारियों से जांच करवाने की मांग की है।
४.81 करोड़ की है योजना
विदित हो कि कि जतारा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बम्हौरी कलां में जल जीवन मिशन योजना के तहत चार करोड़ 81 लाख ५० हजार रुपए की लागत से नल-जल योजना स्वीकृत की गई है। लेकिन यहां कार्य करवा रहे ठेकेदार नियमों को ताक पर रख कर आठ इंच के गोलाई की पाइप लाइन के बजाय महज तीन से चार इंच की पाइप लाइन डाल रहा है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर पाइप लाइन बिछाने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया क्वालिटी का पाइप और पतला साडा पाइप लाइन डाली जा रही है। ऐसे में लोगों के घरों तक पानी कैसे पहुंचेगा वहीं ग्रामीणों ने पाइप लाइन जल्दी ही टूटने की आशंका जताई है। जबकि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि गांव में मुख्य पाइप लाइन बड़ी रहेगी और बाकी सहायक छोटी रहेगी, लेकिन क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होगा।
टंकी का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं
ग्राम में अभी तक टंकी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार ने किसी दूसरे ठेकेदार को पेटी पर दे दिया है जिससे निर्माण कार्य मे देरी हो रही है। इतना ही नहीं पाइपलाइन बिछाने में जो स्टीमेट में शासन के द्वारा पाइप की क्वालिटी निर्धारित की गई है उस हिसाब से पाइपलाइन नहीं डाली जा रही है।
ग्रामीणों को नल जल योजना के पानी का इंतजार
ग्राम बम्हौरीकलां निवासी बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। योजना के तहत पाइप लाइन डालने में ही ठेकेदार द्वारा गड़बड़ी किए जाने से ग्रामीणों ने चिंता जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों गांव के लोगों को पांच किलोमीटर दूर निबोरा व बकरछाय से पानी लाना पड़ता है। गांव के कुएं व बोर सूख गए हैं।
इनका कहना
मुझे इस तरह के मामले की अभी जानकारी मिली है, हमने उपयंत्री और ठेकेदार को मौके पर भेजा है। उपयंत्री को कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण करने को कहा गया है, जो भी समस्या है उसे हल करने का प्रयास किया जाएगा। पाइप लाइन बिछाने में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पीआर कुम्हार, एसडीओ, पीएचई विभाग
Published on:
27 Jun 2023 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
