29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय सेना में हुआ चयन, गांव आने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

क्षेत्र के पैतपुरा, शाह और बल्देवपुरा गांव के तीन युवाओं का भारतीय सेना में चयन हो गया है।

2 min read
Google source verification
Training taken in Tejas Academy, 3 youth got selected in Indian Army

Training taken in Tejas Academy, 3 youth got selected in Indian Army


टीकमगढ़/जतारा.क्षेत्र के पैतपुरा, शाह और बल्देवपुरा गांव के तीन युवाओं का भारतीय सेना में चयन हो गया है। चयनित होने के बाद वह अपने घर लौटे। उनके लौटने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया है। नगर की एकेडमी में प्रशिक्षण युवाओं को एसडीएम और एएसआई द्वारा दिया जा रहा है। वहीं उन्होंने युवाओं को लगातार दौड़, छलांग के साथ अन्य प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया।
एसडीएम डॉक्टर सौरभ सोनवणे और एसआई शैलेंद्र सिंह कुशवाहद्वारा तेजस एकेडमी में युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रशिक्षण में 3 युवाओं का चयन भारतीय सेना के लिए हुआ है। ग्राम शाह का एक युवा रविंद्र पुत्र गोकुल रजक, दूसरा युवक बल्देवपुरा जितेंद्र पुत्र दामोदर विश्वकर्मा और तीसरा युवक पैतपुरा निवासी राजेंद्र पुत्र प्रभु दयाल कुशवाहा का चयन हुआ है। जब तीनों जवान अपने सीने पर भारतीय सेना की खाकी बर्दी पहने हुए अपने गांव आए तो गांव वालों ने उनका जोरदार डीजे फ ूल मालाओं से स्वागत किया गया। स्वागत उनके परिजनों के साथ आसपास के गांव वालों ने भी किया।
जहां निकले वहीं पहनाई फू ल मालाएं
जब तीनों युवा बर्दी पहनकर गांव में गए तो गांव के पहले से लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। गांव वालों ने बताया कि हमारे गांव का एक युवा अपने भारत मां की रक्षा के लिए दुश्मन से लडऩे के लिए तैयार है। बताते चलें कि एसआई शैलेंद्र कुशवाहा भी एक भारतीय सेना से रिटायर्ड ऑफि सर हैं और यह वर्तमान में टीकमगढ़ कोतवाली में पदस्थ है। एसआई शैलेंद्र कुशवाहा के इस प्रशिक्षण के चलते मध्य प्रदेश पुलिस में युवाओं का चयन हुआ है। पुलिस को एक दूसरे के नजरिया से देखते हैं।


एसडीएम और एसआई के प्रयासों से युवाओं को मिल रही कामयाबी
जतारा एसडीएम डॉ. सौरभ कुमार सोनवणे और एसआई शैलेंद्र सिंह के अथक प्रयासों से इन युवाओं को आज जनता की सेवा करने का मौका मिला है। जब यह वह अपने गांव आए तो यह गांव के बाहर ही खड़े रहे। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे मार्गदर्शक हमारे आदर्श गुरु शैलेंद्र सिंह नहीं आएंगे। तब तक हम अपनी गांव की सीमा के बाहर ही खड़े रहेंगे। एसआई सरवन सिंह रात में ही टीकमगढ़ से उनके गांव आए और सर्वप्रथम उन्होंने ही उनका स्वागत किया। भारतीय सेना में चयन हुए तीनों युवाओं की आंखों से आंखों से खुशी के आंसू टपक रहे थे। क्षेत्र के लोगों ने युवाओं को बधाई दी।

Story Loader