खरगापुर जतारा मार्ग पर एक ट्रक ने स्कूल वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दो छात्र के साथ ड्राइवर और क्लीनर गंभीर लहू लुहान हो गए। घटना को देख स्थानीय लोगों ने ट्रक की तोडफ़ोड़ कर दी। उसके बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोडक़र फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और ड्राइवर, क्लीनर, छात्र को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
टीकमगढ़. खरगापुर जतारा मार्ग पर एक ट्रक ने स्कूल वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दो छात्र के साथ ड्राइवर और क्लीनर गंभीर लहू लुहान हो गए। घटना को देख स्थानीय लोगों ने ट्रक की तोडफ़ोड़ कर दी। उसके बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोडक़र फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और ड्राइवर, क्लीनर, छात्र को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
शुक्रवार की सुबह ८ बजे के करीब भेलसी-खरगापुर निजी स्कूल वाहन से पिपरा मडोरी गांव छात्रों को लेने जा रहा था। जतारा मार्ग बानवेर चौराहा पर गुना गोरा देरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूल वाहन अनियंत्रित हो गया और खेतों की ओर जाकर एक लोहे की गुमटी में जा टकराया। जिसमें ड्राइवर और दो छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। इसके साथ ही क्लीनर और दो छात्रों को मामूली चोटें आई है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्पीड ब्रेकर नहीं होने से हो रही दुर्घटनाएं
स्थानीय विजय सिंी ठाकुर, धूराम लोधी ने बताया कि बानवेर चौराहा खरगापुर, जतारा, गुना गोरा, देरी और सरकनपुर की सडक़ को जोड़ता है। सभी सडक़ों का मिलान बानवेर चौराहा पर होता है, लेकिन किसी भी ओर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया है। जिसके कारण चारों ओर से आने वाले तेज रफ्तार वाहन फराटा मार रहे है। इस कारण से वहां पर हर सप्ताह कई दुर्घटनाएं घटित हो गई है। उन दुर्घटनाओं को रोकने का कार्य प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है।
अभियान के बाद भी नहीं चेता प्रशासन
पत्रिका सडक़ सुरक्षा को लेकर फरवरी से अब तक अभियान चला रहा है। दोनों जिले की अंधे सडक़े और मोड पर संकेतक चिन्ह लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके, जबकि फरवरी और मार्च तक २१० से अधिक सडक़ दुर्घटनाएं घटित हो गई है। यही स्थिति शुक्रवार को खरगापुर थाना क्षेत्र के बानवेर चौराहा पर ट्रक ने स्कूल वाहन में टक्कर मार दी है। जिसमें छात्र सहित ड्राइवर, क्लीनर घायल हो गया है।
इनका कहना
क्षेत्र के बानवेर चौराहा पर एक ट्रक ने स्कूल वाहन में जोरदार टक्कर मार दी है। स्कूल अनियंत्रित होकर लोहे की गुमटी से टकरा गया। जिसमें ड्राइवर, क्लीनर और दो छात्रा घायल हो गए है। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर कर दिया है। ट्रक चालक ट्रक छोडक़र फरार हो गया है। मामले की जांच की जा रही है।
नीतेश जैनेे थाना प्रभारी खरगापुर।