टीकमगढ़

पार्सल लेकर आए डिलीवरी बॉय पर धारदार हथियार से हमला, देखें वीडियो

बका (धारदार हथियार) लेकर डिलेवरी बॉय को मारने दौड़ा युवक..सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

2 min read

टीकमगढ़. टीकमगढ़ में एक युवक ने पार्सल देने आए डिलेवरी बॉय के साथ मारपीट की। डिलेवरी बॉय के साथ युवक के मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें युवक डिलेवरी बॉय को बके (धारदार हथियार) से मारते और धमकाते हुए गंदी-गंदी गालियां देते नजर आ रहा है। वहीं मारपीट की घटना होने के बाद डिलेवरी बॉय ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। डिलेवरी बॉय ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने डिब्बे से मोबाइल निकालकर उसमें पत्थर भरकर वापस कर दिया था और जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर उतर आया।

मोबाइल डिलेवरी देने आया था डिलेवरी बॉय
पीड़ित डिलेवरी बॉय का नाम आनंद यादव है जिसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो मोबाइल की डिलेवरी देने के लिए राजदीप रैकवार नाम के युवक के घर पर गया था। उसे राजदीप को मोबाइल की डिलेवरी दी और राजदीप डिब्बा लेकर अंदर चला गया कुछ देर बाद राजदीप बाहर आया और कहा कि पैसे कम है अभी मोबाइल नहीं चाहिए वापस ले जाओ और डिब्बा वापस कर दिया। उसे राजदीप की हरकत पर शक हुआ तो उसने तुरंत डिब्बा खोलकर देखा तो उसमें मोबाइल की जगह पत्थर भरे हुए थे। डिलेवरी बॉय आनंद ने इसका विरोध जताया तो राजदीप भड़क गया और उसे गालियां देते हुए घर से धारदार हथियार बका निकालकर उस पर हमला कर दिया।

देखें वीडियो-

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आरोपी राजदीप द्वारा मारपीट किए जाने के बाद डिलेवरी बॉय सीधे पुलिस थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी राजदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं इसी बीच डिलेवरी बॉय से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो मौके पर ही मौजूद किसी शख्स ने बनाया था।वायरल वीडियो में आरोपी राजदीप डिलेवरी बॉय को गालियां देते व मारपीट करते हुए बका लहराते साफ नजर आ रहा है।

देखें वीडियो-

Published on:
08 Nov 2022 08:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर