टीकमगढ़

उमा भारती ने झांसी जाते समय ठेला के सामने रुक कर किया नाश्ता

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के फायरब्रांड नेता उमा भारती ने शनिवार शाम कलेक्ट्रेट के सामने एक फुल्के की दुकान पर हल्का-फुल्का नाश्ता किया। अपने पैतृक गांव डूढ़ा से अपराह्न उनका काफिला झांसी के लिए रवाना हुआ। इस दौरान टीकमगढ़ शहर में कुछ लोगों से मुलाकात करते हुए उमा भारती आगे बढ़ती रही।

less than 1 minute read
Feb 04, 2023
While going to Jhansi, Uma Bharti stopped in front of the handcart and had breakfast


टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के फायरब्रांड नेता उमा भारती ने शनिवार शाम कलेक्ट्रेट के सामने एक फुल्के की दुकान पर हल्का-फुल्का नाश्ता किया। अपने पैतृक गांव डूढ़ा से अपराह्न उनका काफिला झांसी के लिए रवाना हुआ। इस दौरान टीकमगढ़ शहर में कुछ लोगों से मुलाकात करते हुए उमा भारती आगे बढ़ती रही। जैसे ही उनकी निजी सुरक्षाकर्मियों सहित उनका काफिला कलेक्ट्रेट के सामने एक नाश्ते के ठेले के पास रुका तो एकबारगी आसपास के लोग हक्के-बक्के रह गए। ठेला संचालक इससे पहले कुछ समझ पाते वाहन से उतरी उमा भारती ने उससे कुशलक्षेम पूछते हुए नाश्ता लगाने को कहा। देखते ही देखते वहां आमजनों की भीड़ जमा होने लगी। इस बीच ठेला संचालक ने प्लेट में नाश्ता बनाकर उमा भारती को दिया।

उमा भारती नाश्ता चखते हुए दुकानदार से चर्चा की। करीब आधे घंटे उमा भारती इस दुकान पर रुकी। इस दौरान उन्होंने वहां पहुंचे आमजनों से कुशलक्षेम पूछते हुए चर्चा की। कुछ देर बाद उनका काफिला झांसी की ओर रवाना हो गया। उमा भारती के जाने के बाद वहां मौजूद आमजन उनकी सादगीपूर्ण व्यवहार की चर्चा करने लगे। वहीं ठेला संचालक भी फूले नहीं समा रहा था। विदित हो कि जिले में उनका यह निजी दौरा था। हालांकि वह पिछले तीन-चार दिनों से निवाड़ी व टीकमगढ़ जिले में प्रवास कर रही हैं।

Published on:
04 Feb 2023 07:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर