
आजकल किसी भी स्मार्टफोन के 5000mAh की बैटरी अब आम बात हो चली है, इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद भी स्मार्टफोन पूरा नहीं चलता और बैटरी डाउन होने लगती है। यह समस्या एंड्राइड से लेकर iPhone में भी देखने को मिलती है। स्मार्टफोन में बैटरी का जल्दी जल्दी डाउन होने कई कारणों से होता है जिन पर हम अक्सर ध्यान नहीं देते। जबकि काफी ऐसे भी यूजर्स हैं जो कहते हैं कि बहुत कम इस्तेमाल करने के बाद भी बैटरी साथ नहीं देती। आपकी इस्सी समस्या का हल आपको इस रिपोर्ट में मिलने वाला है। इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप भी फोन की बैटरी बचा सकते हैं।आइये जानते हैं...
स्क्रीन ब्राइटनेस को कम रखें
अक्सर देखने में आता है कि लोग अपने स्मार्टफोन की सक्रीन की ब्राइटनेस को 100 प्रतिशत रखते हैं जोकि जल्दी बैटरी डाउन होने की एक बड़ी वजह है और साथ ही ज्यादा ब्राइटनेस आपकी आंखों के लिए भी हानिकारक साबित होती है, इसलिए ब्राइटनेस को 70 प्रतिशत या उससे कम ही रखें। ऐसा करने से बैटरी लाइफ में सुधार भी होगा और आंखों को भी कोई दिक्कत नहीं होगी। यह भी पढ़ें: फुल चार्ज में 3 दिन चलने वाला Tecno का नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, सामने आई जानकरियां
फ़ोन से बैकग्राउंड में ऐप्स को हटाएं
कई बार स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाइल में कई ऐप्स खोलकर रखते हैं और काम होने के बाद उन्हें क्लियर नहीं करते। इससे बैकग्राउंड में वो ऐप्स चलते रहते हैं और फोन की स्पीड स्लो होने के साथ ही बैटरी जल्द खत्म हो जाती है। इसलिए अगर आपको अपने स्मार्टफोन की बैटरी को बूस्ट करना है तो हमेशा बैकग्राउंड में से ऐप्स को क्लियर करते रहना चाहिए।
फोन में लाइव वॉलपेपर्स का इस्तेमाल बिलकुल न करें
काफी लोग अपने स्मार्टफोन में लाइव वॉलपेपर्स का इस्तेमाल करते हैं, वैसे तो इनके इस्तेमाल से आपको तो कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन इसके इस्तेमाल से फोन की बैटरी जरूर डाउन होने लगती है। इसलिए अगर बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो इस फीचर को ऑफ ही रखें।
Low पावर मोड का इस्तेमाल करें
अगर आपके फोन की बैटरी डाउन हो गई है तो और आपको कुछ जरूरी काम करना है तो आप Low Power Mode On कर सकते हैं। इससे आपके फोन की बैटरी बहुत धीरे-धीरे खत्म होगी और आपको पास ज्यादा समय रहेगा, लेकिन ध्यान रखें इस मोड पर सिर्फ जरूरी काम ही करें
Always On Display को बंद रखें
स्मार्टफोन में कंपनियां कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल करती हैं। इन फीचर्स में Always On Display भी होता है, वैसे तो तो यह फीचर कुछ खास काम नहीं आता लेकिन बैटरी की खपत इसमें होती है।बैटरी बचाने के लिए आप इस फीचर को बंद कर सकते हैं।
Screen टाइमआउट को कम करें
अगर आपने अपने स्मार्टफोन में स्क्रीन का टाइमआउट 1 मिनट या इससे ज्यादा है तो यकीन मानिए आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी डाउन होगी, क्योंकि स्क्रीन लॉक होने में टाइम लगेगा और उतनी देर फ़ोन का डिस्प्ले भी ऑन रहेगा। इसलिए अच्छी बैटरी लाइफ के लिए स्क्रीन टाइम आउट 15 सेकंड से ज्यादा न रखें।
Updated on:
07 May 2022 01:30 pm
Published on:
06 May 2022 11:59 pm
बड़ी खबरें
View AllTips and Tricks
ट्रेंडिंग
