
gmail app
अधिकतर लोग 2-3 साल में स्मार्टफोन बदल देते हैं। कई लोग तो एक साल के अंदर ही स्मार्टफोन बदल देते हैं, हालांकि इन सबके बीच कॉन्टेक्ट लिस्ट लगातार अपडेट होती रहती है और इसी अपडेट के कारण कई बार एक ही नंबर दो तीन बार कॉपी हो जाता हैं। ऐसे नंबर्स को डुप्लिकेट कॉन्टेक्ट नंबर कहा जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि हम कॉन्टेक्ट नंबर को सिम कार्ड में कॉपी करते हैं और फिर ई-मेल आईडी के साथ भी सिंक कर देते हैं। ऐसे में नए फोन में एक ही कॉन्टेक्ट 2-4 बार दिखने लगते हैं। चलिए आज हम एंड्रॉयड फोन में आपको इन डुप्लिकेट कॉन्टेक्ट को हटाने का तरीका बताते हैं।
इसके लिए दो तरीके है। पहला तरीका मोबाइल ऐप की मदद से और दूसरा तरीका जीमेल की मदद से है। सबसे पहले ऐप की बात करें तो इसके लिए प्ले-स्टोर से Cleaner - Merge Duplicate Contact एप डाउनलोड करें।
इस ऐप के सिवा भी आप कोई अन्य ऐप डाउनलोड कर सकते है जो विश्वसनीय हो, ध्यान रखें किसी भी ऐसी ऐप का इस्तेमाल न करें जो अपने फोन की प्राइवेसी पर खतरा बने।
अब आपको फोन के सभी कॉन्टेक्ट इस एप में डुप्लिकेट कॉन्टेक्ट के साथ दिखेंगे। अब मर्ज merge के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सभी डुप्लिकेट कॉन्टेक्ट डिलीट हो जाएंगे और ओरिजिनल कॉन्टेक्ट बच जाएंगे। अगली स्लाइड में जानें जीमेल की मदद से डुप्लिकेट कॉन्टेक्ट डिलीट करने का तरीका।
सबसे पहले जीमेल लॉगिन करें और मेल में गूगल के नीचे दिख रहे Mail पर क्लिक करें। अब आपको Contacts दिखेगा। इस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही आपके सारे कॉन्टेक्ट नंबर सामने आ जाएंगे।
अब आपको Find Duplicates का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद डुप्लिकेट कॉन्टेक्ट पर क्लिक करके आप उन्हें डिलीट कर सकते हैं। आप इन्हें मर्ज भी कर सकते हैं। एक बार मर्ज करने के बाद आपके फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट भी अपडेट हो जाएगी और एक ही नंबर कई बार नहीं दिखेंगे।
Updated on:
18 Dec 2021 02:06 pm
Published on:
18 Dec 2021 02:04 pm
बड़ी खबरें
View AllTips and Tricks
ट्रेंडिंग
