26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Plastic Bottle Use Ideas: खाली पड़ी प्लास्टिक की बोतल भी है बड़े काम की

Plastic Bottle Use Ideas: प्लास्टिक की बोतलों का हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी इस्तेमाल होता है, जिन्हें इस्तेमाल के बाद हम कचरे में फेंक देते हैं। जो कि पर्यावरण के अनुकूल बिल्कुल नहीं है। हालांकि पूर्ण रूप से इस पर लगाम लगाना काफी मुश्किल है। परंतु कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे घर में रखी प्लास्टिक की बोतल या कंटेनर को पुनः उपयोग में लाकर हम पर्यावरण को हानि पहुंचाने से कुछ हद तक बच सकते हैं।

2 min read
Google source verification
plastic_bottle_use_ideas.jpg

नई दिल्ली। हमारे घरों में ऐसी बहुत सारी वस्तुएं होती हैं जो एक बार उपयोग के बाद घर पर किसी कोने में पड़ी रहती हैं और हमें नहीं पता होता कि उनका दोबारा उपयोग कैसे करें। उनमें से एक है प्लास्टिक की खाली बोतल है या कंटेनर। लेकिन इस समस्या का समाधान बेहद सरल है। कुछ रचनात्मक उपाय हैं जिनके द्वारा आप बेकार पड़ी खाली प्लास्टिक की बोतलों को नया रूप देकर उपयोग में ले सकते हैं।

1. आप प्लास्टिक की बोतल के ऊपरी हिस्से को काट कर और मनचाहे रंगों से सजा कर इसमें पेन-पेंसिल या स्टेशनरी का अन्य सामान रख सकते हैं।

2. प्लास्टिक बोतल का उपयोग पारदर्शी पिग्गी बैंक की तरह भी किया जा सकता है। या फिर विभिन्न रंगों से रंग कर उसे अलग रूप भी दे सकते हैं।

3. अनाज, दालें, नमक, शक्कर आदि रखने के लिए भी खाली पड़े प्लास्टिक कंटेनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

4. अगर आपको बागवानी का शौक है तो प्लास्टिक बोतल के एक तिहाई हिस्से को ऊपर से काटकर उसमें मिट्टी भरकर कई पौधे भी उगा सकते हैं।

5. प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन को हटाकर उसमें स्प्रे टॉप लगा दें। अब इसका इस्तेमाल कांच, मेज की सफाई में अथवा छोटे पौधों को पानी देने के लिए भी किया जा सकता है।

6. प्लास्टिक बोतल निचले हिस्से को आधा काटकर इसका उपयोग पेट्रोल डालने वाली कुप्पी के रूप में भी किया जा सकता है।

7. प्लास्टिक बोतल या कंटेनर के निचले हिस्से को काट कर दोनों तरफ छेद करके उस में धागा बांधे। अब इस होल्डर का उपयोग घर में या गाड़ी में छोटी या खाने-पीने की वस्तुएं रखने के लिए किया जा सकता है।

8. अक्सर हमारे सामने फोन चार्ज करते समय उसे रखने के स्थान की समस्या आती है। इसके लिए प्लास्टिक बोतल का उपयोग हैंगिंग मोबाइल स्टैंड की तरह भी किया जा सकता है।