15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wool Allergy Tips: सर्दियों में ऊनी कपड़ों से होती है खुजली, तो अपनाएं ये उपाय

Wool Allergy Tips: रूखी-सूखी त्वचा खुजली के मुख्य कारणों में से एक है। इसलिए एलर्जी की समस्या को दूर करने के लिए नहाने के तुरंत बाद अपने शरीर पर मॉइश्चराइजर या बॉडी लोशन लगाना बिल्कुल ना भूलें।

2 min read
Google source verification
woolen_itching.jpg

Wool Allergy Tips

नई दिल्ली। Wool Allergy Tips: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए हम सभी ऊनी कपड़े जैसे शॉल, स्वेटर, जर्सी, जुराब आदि का उपयोग करते हैं। ये कपड़े हमें ठंड से बचाने के साथ ही हमारे शरीर को भी गर्म रखने का काम करते हैं। लेकिन कुछ लोगों को ऊनी कपड़े पहनने के कारण खुजली की समस्या होती है। आपको बता दें कि ऊनी कपड़े पहनने से होने वाली इस एलर्जी होने को 'टेक्सटाइल डर्मेटाइटिस' कहते हैं।

इस स्थिति में लोगों की त्वचा पर खुजली के साथ रैशेज हो जाते हैं। और इस कारण ऊनी कपड़े पहनना मुश्किल हो जाता है। वैसे ही सर्दियों में ऐसा होना आम बात है, क्योंकि ठंड के मौसम में त्वचा में नमी कम होने के कारण त्वचा में रूखापन आ जाता है, जिसके कारण भी खुजली हो सकती है। इसके अलावा कुछ लोगों को विशेष प्रकार के फैब्रिक से भी स्किन पर खुजली या रैशेज हो सकते हैं। इसलिए अगर आपको भी ऊनी कपड़ों से खुजली होने या एलर्जी की समस्या है तो जानें ये घरेलू उपाय...

कुछ लोग ठंड में बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहाते हैं। जिसके कारण भी त्वचा में रूखापन आ जाता है। इसलिए ध्यान रखें कि नहाने से पहले अपनी त्वचा पर ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर लगाएं और हल्के गुनगुने पानी से ही नहाएं। इससे आप त्वचा में नमी बरकरार रखकर सर्दियों में ऊनी कपड़ों की वजह से होने वाली खुजली की समस्या से भी बच सकते हैं।

रूखी-सूखी त्वचा खुजली के मुख्य कारणों में से एक है। इसलिए एलर्जी की समस्या को दूर करने के लिए नहाने के तुरंत बाद अपने शरीर पर मॉइश्चराइजर या बॉडी लोशन लगाना बिल्कुल ना भूलें। इसके अलावा पूरे दिन में समय-समय पर भी सनस्क्रीन लगाने की शादी अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करते रहें।

यह भी पढ़ें:

अगर आप सीधे ही ऊनी कपड़े पहन लेते हैं तो इससे भी रैशेज या खुजली की समस्या हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि ऊनी स्वेटर या जर्सी पहनने से पहले नीचे कॉटन का कपड़ा पहन लें। इस उपाय से भी आप एलर्जी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

त्वचा पर सरसों के तेल की मालिश करना भी ऊनी कपड़े से होने वाली एलर्जी से बचने का एक उपाय हो सकता है। इसके लिए आप सरसों के तेल को हल्का गुनगुना करके अपने पूरे शरीर पर मसाज कर सकते हैं।