
तमिल एक्ट्रेस के बेटे ने खाई नींद की गोलियां
नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन जारी है। जिसके चलते केवल जरूरतों के अनुसार ही सरकार ने दुकानें खोली हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। तमिल सिनेमा की मशहूर दिवंगत अभिनेत्री मनोरमा ( Manorama ) के बेटे की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार अभिनेत्री के बेटे भूपति ( Bhoopati ) को शराब की बुरी लत है। बिना शराब के उन्हें नींद नहीं आती है। जिसकी वजह से वो काफी समय से परेशान थे।
रिपोर्ट के अनुसार मनोरामा के बेटे भूपति ने नींद की गोलियां और दवाइयों की ओवरडोज ले ली थी। जिसकी वजह से हालत बिगड़ गई थी। उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिड करना पड़ा। डाक्टर्स के मुताबिक शराब ना मिलने के कारण भूपित ने ये कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार उनका इलाज चेन्नई के अस्पताल में चल रहा है।
तमिल फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री मनोरमा का 2015 में हार्टअटैक की वजह से निधन हो गया था। मनोरामा एक सफल अभिनेत्री थी। शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो शादी के बाद 2 बाद ही उनका तलाक हो गया था। पति से अलग होने के बाद से मनोरमा अपने बेटे संग ही रहती थी। मनोरमा दिग्गज अभिनेता राजनीकांत ( Rajnikanth ) संग भी बड़े पर्दे पर काम कर चुकी हैं।
Published on:
09 Apr 2020 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
