31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोना चोरी के आरोप में गिरफ्तार, दोस्त के घर में डाला था डाका

Soumya Shetty Arrested: इंडियन सिनेमा की एक्ट्रेस और पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस सौम्या शेट्टी (Soumya Shetty) को विशाखापट्टनम की पुलिस ने अपने ही दोस्त के घर से सोना चोरी के आरोप में अरेस्ट किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Mar 06, 2024

soumya shetty arrested

Soumya Shetty Arrested

सौम्य शेट्टी को उनकी ही फ्रेंड के घर में डाका डालने के इल्जाम में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के साथ हीउनके पास से लगभग 400 ग्राम सोने के गहने बरामद हुए हैं। आइये जानते हैं पूरी खबर।


अभिनेत्री और सोशल मीडिया स्टार सौम्या शेट्टी उर्फ सौम्या किल्लमपल्ले को शहर पुलिस ने सोना चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए लगभग 400 ग्राम सोने के गहने बरामद किए।
डोंडापर्थी इलाके के एक रिटायर्ड कर्मचारी जे प्रसाद ने फाउथ टाउन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें लगभग दस दिन पहले उनके घर से 750 ग्राम सोने के गहने चोरी हो गए थे। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो कुछ उंगलियों के निशान इकठ्ठा किए और सीसीटीवी फुटेज की जांच की और उन्होंने उन्हें सौम्या तक पहुंचाया।


आपको बता दें कि सौम्या ने कुछ छोटी फिल्मों में काम किया। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसाद की बेटी से दोस्ती की। सौम्य अक्सर प्रसाद के घर जाती थी और वहां मौजूद कीमती सामान पर नजर रखती थी। परिवार का विश्वास जीतने के बाद वह बार-बार उनके बेडरूम में घुसने लगी और घर से सोने की चीजें चुराने लगी।