20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षरा हासन प्राइवेट तस्वीरें लीक: एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने कहा, ‘मैनें डिलीट कर दी थीं तस्वीरें’

किसी ने अक्षरा की प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पोस्ट कर वायरल कर दी थीं

2 min read
Google source verification
akshara and Tanuj

akshara and Tanuj

अक्षरा हासन के प्राइवेट फोटो लीक मामले में पुलिस अभिनेत्री के एक्स ब्वॉयफ्रेंड तनुज विरवानी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि अक्षरा साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की बेटी हैं। कुछ दिन पहले अक्षरा हासन के प्राइवेट फोटो ऑनलाइन लीक हो गए थे, किसी ने अक्षरा की प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पोस्ट कर वायरल कर दी थीं। अक्षरा ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

एक्स ब्वॉयफ्रेंड से पूछताछ:
पुलिस अक्षरा की प्राइवेट फोटो लीक मामले में उनके एक्स बीएफ तनुज विरवानी से शक के आधार पर पूछताछ कर रही है। बता दें कि अक्षरा और तनुज वर्ष 2013 से 2017 तक रिलेशनशिप में रहे थे।

तनुज ने पुलिस को दिया यह बयान:
पुलिस पूछताछ में तनुज ने कहा, 'ये तस्वीरें सिर्फ मेरे लिए थीं। मैंने उन्हें लीक नहीं किया है। मैंने उन तस्वीरों को देखा था और डिलीट कर दिया था। मैंने भी अक्षरा को तस्वीरें भेजी थीं।'

जिस फोन से भेजी थीं तस्वीरें वह टूट गया:
तनुज ने पुलिस को कहा, जिस समय अक्षरा से तस्वीरें एक्सचेंज की थी, उस समय न सिर्फ तस्वीरें बल्क‍ि एसएमएस का एक्सचेंज भी होता था। जिस फोन से अक्षरा ने ये तस्वीरें भेजी थीं, वह टूट गया था। मेरे घर पर हो सकता है कि कहीं पड़ा हो।'

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं तनुज:
बता दें कि तनुज ने वर्ष 2013 में फिल्म 'लव यू सोनियो' से बॉलीवुड में किया था। वह सनी लियोनी के अपोजिट फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' में भी नजर आए हैं। इसके अलावा वे इनसाइड एज वेब सीरीज में दिखाई दिए थे।


बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग